स्‍पंदन....कुछ व्‍यंग्‍य

बुधवार, 6 जून 2012

12 हजार करोड़ की संपत्ति और 10 जून

गरीब तबके के लोगों को ''टाट'' पहनाकर ''कलियुग'' में ''सतयुग'' आने का सब्‍ज़बाग दिखाने वाले बाबा जयगुरुदेव उर्फ तुलसीदास ने इस दुनिया से कूच क्‍या किया, उनके द्वारा अर्जित की गई करीब बारह हजार करोड़ रुपये की सम्‍पत्‍ति अब बड़े विवाद और कलह का कारण बन गई है।