स्‍पंदन....कुछ व्‍यंग्‍य

सोमवार, 11 जून 2012

धंधा धर्म का

राधे मां के दर पर हाजिरी लगाती हैं हस्‍तियां
अजीबो-गरीब उपाय बताकर लोगों का दुख दूर करने का दावा करने वाले निर्मलजीत सिंह नरूला उर्फ निर्मल बाबा के बाद राधे मां की चर्चा जोरों पर है। इन्हें दुर्गा का अवतार बताया जा रहा है। ये न तो कुछ बोलती हैं और न कोई प्रवचन देती हैं, लेकिन इनकी नजरों का कायल हर कोई है।