स्‍पंदन....कुछ व्‍यंग्‍य

शुक्रवार, 22 जून 2012

हिंदुत्ववादी नेता क्यों न बने PM: RSS

प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर नीतीश कुमार के बयान पर बीजेपी ने भले ही औपचारिक रूप से कोई जवाब नहीं दिया लेकिन उसका मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) खुलकर नरेंद्र मोदी के समर्थन में आ गया है।

रात होते ही ऐसे होता है पानी का काला खेल!

देश की राजधानी दिल्ली पानी की भारी किल्लत से भले ही कराह रही हो, लेकिन यहां रात होते ही पानी का काला खेल शुरू हो जाता है। इस खेल में टैंकर माफिया का राज चलता है। इस गोरखधंधे में पुलिस और दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी भी शामिल हैं।

कोयला घोटाले में सरकार का मुंह 'काला'

कोयला खदानों के आवंटन पर कैग की अंतिम रिपोर्ट ने सीधे-सीधे सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि उसने कंपनियों को चुनते समय पारदर्शी प्रक्रिया का पालन नहीं किया।

बिना नेता के चल रहा है देश

देश की बिगड़ती आर्थिक सेहत और आईआईपी के ताजा आंकड़ों ने आम लोगों के अलावा उद्योगपतियों की भी चिंताएं बढ़ा दी है। इन कारोबा‌री हस्तियों का मानना है कि कहीं न कहीं राजनीतिक दिशाहीनता और फैसले लेने में देरी इसके लिए जिम्मेदार है। विप्रो प्रमुख अजीम प्रेमजी और इंफोसि‌स ‌के एन नारायण मूर्ति ने सरकार पर निशाना साधा है।