स्‍पंदन....कुछ व्‍यंग्‍य

शनिवार, 10 नवंबर 2012

महिला पार्षद 11 करोड़ की मालकिन

कर्नाटक में बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका की पार्षद गौरम्मा के पास आय से अधिक की 11 करोड़ रुपए की संपत्ति का खुलासा हुआ है।
सूत्रों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर गौरम्मा और उनके परिजनों के चार ठिकानों पर लोकायुक्त के छापे में आय से 11 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति का पता चला। इनमें चामराजपेट में तीन स्थानों पर जमीनें थीं जिनकी कीमत 2 करोड़ 21 लाख 98 हजार रुपए है।