स्‍पंदन....कुछ व्‍यंग्‍य

गुरुवार, 15 नवंबर 2012

कैसे बचे यम के फांस से यमुना ?

यम द्वितिया पर लीजेण्‍ड न्‍यूज़ विशेष
आज यमद्वितिया है। यम के फंदे से मुक्‍ति का दिन। कहते हैं कि आज के दिन मथुरा में विश्राम घाट पर जो भाई-बहिन हाथ पकड़कर यमुना में स्‍नान करते हैं, उन्‍हें यम के फंदे से मुक्‍ति मिल जाती है। इसी मान्‍यता के चलते भाई दूज यानि यमद्वितिया पर लाखों लोग मथुरा में यमुना स्‍नान करने आते हैं। मथुरा में यमुनाजी और धर्मराज का एकसाथ संभवत: अकेला मंदिर भी है।