स्‍पंदन....कुछ व्‍यंग्‍य

रविवार, 28 अप्रैल 2013

हद हो गई : सुदीप्‍ता के 210 बैंक एकाउंट, 35 गाड़ियां

कोलकाता, 28 अप्रैल 2013 (एजेंसी)। लाखों लोगों को करोड़ों रुपए का फटका लगाने वाला शारदा ग्रुप का मलिक सुदिप्ता सेन के पास कई राज्यों में 100 शाखाओं में कम से कम 210 बैंक अकाउंट, 150 एकड़ जमीन और 35 गाडिया हैं। यह आंकड़ा अंतिम नहीं है, सुदिप्ता के खजाने में और भी कीमती जवाहरात हो सकते हैं।
दो दिन तक सेन और उसकी साथी देबजनी मुखर्जी से पूछताछ करने के बाद बिधन नगर पुलिस ने अभी तक यह जानकारी हासिल की है।
शनिवार को असम पुलिस अधिकारियों की एक टीम सेन पर तहकीकत के लिए मदद की आस में कोलकाता पहुंची।