स्‍पंदन....कुछ व्‍यंग्‍य

शनिवार, 11 मई 2013

घूसखोरी की सारी जानकारी बंसल को शुरू से थी

नई दिल्ली। रेलवे घूसकांड को लेकर सीबीआई को बेहद महत्वपूर्ण सुराग हाथ लग रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में इंटरसेप्ट किये गए फोन के आधार पर सीबीआई इस नतीजे पर पहुंची है कि महेश कुमार की रेलवे बोर्ड के मेंबर स्टाफ पर पोस्टिंग और घूसखोरी की एक एक जानकारी पवन बंसल को शुरूआत से थी।