स्‍पंदन....कुछ व्‍यंग्‍य

मंगलवार, 14 मई 2013

महेश कर चुका था 269 करोड़ के प्रोजेक्‍ट्स मंजूर

नई दिल्ली। रेल घूसकांड में सीबीआई की पड़ताल जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए खुलासे सामने आ रहे हैं।
एक अखबार ने नया खुलासा किया है कि महेश कुमार ने बोर्ड में सदस्य का पद संभालने के महज नौ दिन के भीतर 269 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी थी।
अखबार की खबर में बताया गया है कि रेलवे से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स की मंजूरी के दौरान नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाई गईं। जिन नियमों का इस दौरान पालन किया जाना चाहिए था उन्हें ताक पर रख दिया गया।