स्‍पंदन....कुछ व्‍यंग्‍य

रविवार, 19 मई 2013

अपनी जवान बेटियों को दिल्ली न भेजें

'अपनी जवान बेटियों को दिल्ली न भेजें, क्योंकि वहां मनमोहन सिंह बैठे हुए हैं।'
कांग्रेस के लोग बेशर्म हैं, जेल जा रहे हैं लेकिन सुधरने को तैयार नहीं हैं। वह दिन दूर नहीं, जब बैंकों में भी कोयला रखने के लिए लॉकर खोले जाएंगे।

केंद्र सरकार की खिंचाई करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में मंच से यह बात कही, तो न तो तालियां थीं और न ही हंसी का ठहाका।
छत्तीसगढ़ में रमन सिंह की विकास यात्रा के दूसरे चरण की समाप्ति पर मोदी ने मंच से दिग्विजय सिंह से लेकर राहुल गांधी तक की जमकर खिल्ली उड़ाई, लेकिन पहली बार बिना नाम लिए नीतीश कुमार को भी कठघरे में ला खड़ा किया।

प्लेयर्स को धमकाते थे दाऊद के गुर्गे!

नई दिल्ली। स्पॉट फिक्सिंग के मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के गुर्गे युवा खिलाडियों को फिक्सिंग के लिए धमाकाते थे।
एक समाचार पत्र के मुताबिक दाऊद की गैंग के लोग खिलाडियों को फिक्सिंग में शामिल होने के लिए मजबूर करते थे। अगर खिलाड़ी फिक्सिंग में शामिल होने से मना करते तो दाऊद के गुर्गे उन्हें गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी देते थे। बुकीज और गैंगस्टर्स के बीच फोन पर हुई बातचीत से यह खुलासा हुआ है। पुलिस ने उन खिलाडियों के नाम नहीं बताए हैं, जिन्हें धमकाया जाता था।