स्‍पंदन....कुछ व्‍यंग्‍य

शनिवार, 3 अगस्त 2013

स्‍टिंग में सामने आया दुर्गाशक्‍ति के निलंबन का सच

नई दिल्ली। गौतमबुद्ध नगर की एसडीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को सस्पेंशन के पीछे रेत माफिया का हाथ है इसका एक और पुख्ता सबूत मिला है। ग्रेटर नोएडा में समाजवादी पार्टी के बड़े नेता और यूपी एग्रो के चेयरमैन नरेंद्र भाटी के भाई कैलाश भाटी ने इस दावे को और पुख्ता कर दिया है। कैलाश के मुताबिक, हमने दुर्गा की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री से की थी। दुर्गा ने उनकी रेत से भरी कई गाड़ियां और डंपर थाने में बंद करवा दिए थे।
यही नहीं, कैलाश भाटी ने कहा कि दुर्गा का सस्पेंशन पार्टी के लिए सियासी फायदे का सौदा साबित होगा। कैलाश भाटी भी ग्रेटर नोएडा में एसपी के सीनियर नेता हैं।

दिल्‍ली में ही लगा रखा है अमेरिका ने अपना जासूसी सर्वर

लंदन। अमेरिका ने साइबर वर्ल्ड की जासूसी करने के लिए पुरी दुनिया में लगभग 700 सर्वर्स लगा रखे हैं। इनमें से एक सर्वर भारत में भी है। ब्रिटिश अखबार गार्जियन के मुताबिक दिल्ली के नजदीक किसी स्थान पर इसके लगे होने की आशंका जताई गई है। गार्जियन ने सीआईए के पूर्व कर्मचारी एडवर्ड स्नोडेने द्वारा दिए गए दस्तावेजों के आधार पर यह दावा किया है। दरअसल स्नोडेन ने ही अमेरिकी और ब्रिटिश जासूसी कार्यक्रम का सनसनीखेज ब्योरा प्रेस को लीक किया था।
अखबार के मुताबिक अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी द्वारा संचालित एक्सकीस्कोर जासूसी कार्यक्रम के 2008 के एक प्रशिक्षण सामग्री में वो नक्शा भी शामिल था, जिसमें विश्वभर में लगे सर्वर्स की जानकारी थी।
गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक एनएसए अपने एक्सकीस्कोर कंप्यूटर प्रोग्राम के जरिए ही दुनिया भर में इंटरनेट पर जारी किसी भई किस्म की गतिविधियों पर नजर रखती है।
-एजेंसी