स्‍पंदन....कुछ व्‍यंग्‍य

मंगलवार, 26 नवंबर 2013

मथुरा से BJP के उम्‍मीदवार होंगे सनी देओल!

मथुरा। 
(लीजेण्‍ड न्‍यूज़ विशेष)
2014 के चुनावी महासमर के लिए महाभारत नायक योगीराज श्रीकृष्‍ण की नगरी से भारतीय जनता पार्टी क्‍या कोई 'अमोघ अस्‍त्र' इस्‍तेमाल करने जा रही है ?
क्‍या भाजपा इस धर्म नगरी से फिल्‍म अभिनेता 'सनी देओल' को चुनाव मैदान में उतार रही है ?

भारतीय जनता पार्टी के ही उच्‍च पदस्‍थ सूत्रों का तो यही कहना है क्‍योंकि पार्टी अब कृष्‍ण की नगरी पर कोई कमजोर दांव खेलने के लिए तैयार नहीं है।
भाजपा हाईकमान के इस फैसले की सुगबुगाहट ने मथुरा के भाजपाइयों को सकते में ला दिया है, विशेष तौर पर उन्‍हें जो इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अपनी पुख्‍ता दावेदारी जताते रहे हैं।
आखिर भाजपा हाईकमान ऐसा निर्णय क्‍यों ले रहा है और क्‍यों स्‍थानीय दावेदारों पर उसे भरोसा नहीं है, यह जानने के लिए मथुरा के पिछले और वर्तमान राजनीतिक हालातों को जानना जरूरी हो जाता है।
सर्वविदित है कि विश्‍व विख्‍यात धार्मिक नगरी मथुरा एक जाट बाहुल्‍य संसदीय क्षेत्र है लिहाजा यहां जाट मतदाता निर्णायक भूमिका अदा करते हैं।