स्‍पंदन....कुछ व्‍यंग्‍य

रविवार, 24 फ़रवरी 2013

विधायकों के लिए मोदी "एप" रखना अनिवार्य

गुजरात भाजपा के बड़े नेताओं, मंत्रियों और विधायकों को हर हाल में अपने मोबाइल फोन में मोदी एप रखना होगा।
मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के सभी नेताओं को अपने मोबाइल फोन में यह सुविधा रखने का निर्देश दिया है ताकि नेता उनकी ताजा गतिविधियों से अवगत रहें।
छरोड़ी में आयोजित तीन दिवसीय वर्कशॉप में शिरकत करने वाले भाजपा विधायक उस समय सन्न रह गए जब प्रदेश भाजपा की आईटी टीम ने उनसे मोदी एप के बारे में पूछा। आईटी टीम ने विधायकों से पूछा कि उन्होंने अपने मोबाइल फोन में मोदी एप डाउनलोड किया है अथवा नहीं।
इस मौके पर आईटी टीम ने मोदी एप न रखने वाले करीब 50 विधायकों के मोबाइल फोन में यह सुविधा डाउनलोड की। साथ ही टीम ने विधायकों को इस सुविधा के इस्तेमाल की जानकारी भी दी ताकि वे मोदी की ताजा गतिविधियों के बारे में जागरूक रहें।
सूत्रों के मुताबिक प्रदेश भाजपा के सभी 113 विधायक वर्कशाप में शरीक होने के लिए शहर में हैं। इस मौके पर पार्टी ने खासकर एक सूचना प्रौद्योगिकी डेस्क की व्यवस्था की है। सभी विधायकों को एक आवेदन भरना है। इस आवेदन में उन्हें अपने ई-मेल अकाउंट नंबर के साथ टि्वटर और फेसबुक के विवरण देने हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया बताते चलें कि ये पोस्‍ट कैसी लगी ?