स्‍पंदन....कुछ व्‍यंग्‍य

मंगलवार, 2 जुलाई 2013

वाह यूपी: लालबत्ती लगी कार से कुत्ता जाता है टहलने

लखनऊ । हो सकता है आपको यकीन न हो लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक लाल बत्ती लगी कार से कुत्ता शाम को टहलने जाता है। सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव को भेजे पत्र में कहा है कि एक भारी भरकम कुत्ता हर शाम राम मनोहर लोहिया पार्क में सफेद रंग के सरकारी एम्बेसडर कार पर पीछे की सीट पर बैठ कर आता है। इस वीआईपी कुत्ते को साथ आया नौकर वहीं पार्क में घुमाता है।
ठाकुर ने इसे लाल/नीली बत्ती के प्रयोग से संबंधित शासनादेश का सीधा उल्लंघन बताते हुए इस संबंध में कार्रवाई किये जाने की मांग की है। साथ ही अन्य लोगों द्वारा इस प्रकार का दुरुपयोग रोकने के संबंध में आदेश जारी करने की भी मांग की है।
-एजेंसी

1 टिप्पणी:

  1. माना कि राज में मुलायम-अखिलेश के वीआईपी कुत्ता है तू,
    रोज शाम को लाल बत्ती कार में, घूमने जाने वाला कुत्ता है तू ,
    मगर कुत्ते,मुझे बस इतना ही कहना है तेरी इस कुत्ता जात से,
    जितना मर्जी इतरा किंतु मुलायम का कुत्ता है, कुत्ता ही रहेगा।

    जवाब देंहटाएं

कृपया बताते चलें कि ये पोस्‍ट कैसी लगी ?