स्‍पंदन....कुछ व्‍यंग्‍य

गुरुवार, 1 अगस्त 2013

सरकारी न्‍याय का 'आदर्श घोटाला': जांच में 3 पूर्व मुख्यमंत्रियों को क्लीन चिट!

मुंबई। काफी चर्चा में रहे मुंबई के आदर्श घोटाले की जांच कमीशन की रिपोर्ट तैयार हो गई है। इसे शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा में पेश किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में इस घोटाले के आरोपी तीन पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख, सुशील कुमार शिंदे और अशोक चव्हाण को क्लीनचिट दे दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन अफसरों को निलंबित किया गया है, वे ही इस पूरे घोटाले के जिम्मेदार हैं।
जांच रिपोर्ट के मुताबिक, निलंबित किये गए अफसर जयराज और प्रदीप व्यास को कानून और कानून की खामियों के बारे में पूरी जानकारी थी।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कमीशन की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि

संसद की सर्वोच्‍चता के नाम पर अपनी हिफाजत की तैयारी

नई दिल्ली। राजनीति में आपराधिकरण रोकने के लिए उच्चतम न्यायालय के हाल के फैसलों पर सभी राजनीतिक दलों ने चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से जल्द से जल्द जन प्रतिनिधित्व कानून में संशोधन संबंधी विधेयक लाने की मांग की है। संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ ने संसद के मानसून सत्र से पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद आज संवाददाताओं से कहा कि सभी दलों में इन निर्णयों को लेकर चिंता है और सबने इस स्थिति का समाधान तथा संसद की सर्वोच्चता बरकरार रखने की मांग की है।