स्‍पंदन....कुछ व्‍यंग्‍य

गुरुवार, 9 जनवरी 2014

GM (बेस्‍ट) के यहां मिलीं लाखों पोर्न सीडी

मुंबई। 
मुंबई पुलिस ने आज बृहन्‍न मुंबई इलेक्ट्रिक सप्‍लाई एंड ट्रांस्पोर्ट (बेस्ट) अंडरटेकिंग के जीएम के फ्लैट से दो लाख पोर्न सीडी बरामद की हैं। फ्लैट से अज्ञात महिला को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि फ्लैट बेस्ट के जनरल मैनेजर ओम प्रकाश गुप्ता (आईएएस) का है। फ्लैट शहर के ओशिवारा इलाके में स्थित है। पुलिस इस बात का पता लगाने में लगी है कि कहीं गुप्ता ने फ्लैट किराए पर तो नहीं दिया था।
-एजेंसी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया बताते चलें कि ये पोस्‍ट कैसी लगी ?