Blog serves news about Corruption in India,Dirty politics,corruption free India,corruption in politics,real estate,Dharm and Society
शुक्रवार, 9 जून 2023
अमरनाथ विद्या आश्रम विवाद: धीरेन्द्रनाथ भार्गव ने वाजपेयी बंधुओं से मीडिया के सामने आकर जवाब देने को कहा
प्रदेश की मशहूर आवासीय शिक्षण संस्थाओं में शुमार मथुरा के अमरनाथ विद्या आश्रम पर काबिज होने का विवाद कोर्ट से कब तक तय होगा और उसका फैसला क्या आएगा, यह भले की फिलहाल कानूनी पेचीदगियों पर निर्भर हो किंतु इस शिक्षण संस्था के संस्थापक ट्रस्टी अब वाजपेयी बंधुओं का सारा सच सामने लाने का मन बना चुके हैं। यही कारण है कि संस्था के मूल ट्रस्टी धीरेन्द्रनाथ भार्गव ने संस्था पर काबिज वाजपेयी बंधुओं को मीडिया के सामने आकर तमाम सवालों को जवाब देने की पेशकश की है।
धीरेन्द्रनाथ भार्गव का कहना है कि अब तक अपने खोखले नैतिक मूल्यों का ढिंढोरा पीटकर अवैध रूप से संस्था को कब्जाने वाले वाजपेयी बंधुओं में यदि थोड़ी सी भी नैतिकता बाकी है तो वह इन सवालों के जवाब मीडिया के सामने आकर दें।
सवाल नंबर 1: अमरनाथ विद्या आश्रम की स्थापना के लिए गठित ट्रस्ट में कौन-कौन लोग शामिल थे और इसके लिए ट्रस्ट द्वारा जो जमीन खरीदी गई, वह किसके नाम थी?
सवाल नंबर 2: इस शिक्षण संस्था का नाम "अमरनाथ विद्या आश्रम" क्यों है और क्या स्वर्गीय अमरनाथ भार्गव, वाजपेयी परिवार के पूर्वज थे?
सवाल नंबर 3: स्वतंत्रता सेनानी तथा अधिवक्ता श्री द्वारिका नाथ भार्गव द्वारा स्थापित अमरनाथ विद्या आश्रम में प्रधानाध्यक रहे आनंद मोहन वाजपेयी कब एवं किन परिस्थितियों में संस्था पर काबिज हुए और किस नीयत से उन्होंने एक नए ट्रस्ट का गठन किया?
सवाल नंबर 4: अमरनाथ विद्या आश्रम के पार्क में स्वर्गीय द्वारिकानाथ भार्गव की मूर्ति क्यों तो लगवाई गई और फिर वर्षों बाद उसे क्यों हटवा दिया गया?
सवाल नंबर 5: रिलायंस ग्रुप के संस्थापक स्वर्गीय धीरूभाई अंबानी से लेकर उनके पुत्र अनिल अंबानी तक और स्वर्गीय शिवप्रसाद सेठ से लेकर विद्यानाथ भार्गव तक के दान से अमरनाथ विद्या आश्रम में निर्मित विभिन्न भवनों के नाम क्यों बदल दिए गए और उनके स्थान पर उन भवनों को आनंद मोहन वाजपेयी तथा कमला वाजपेयी के नाम दिए गए?
सवाल नंबर 6: व्यावसायिक रूप से किसी शिक्षण संस्था को संचालित करने के लिए जरूरी ट्रस्ट में एक ही परिवार के कितने सदस्य कानूनन शामिल किए जा सकते हैं?
सवाल नंबर 7: वाजपेयी बंधुओं द्वारा वर्तमान में गठित ट्रस्ट के कितने सदस्यों का संबंध स्वर्गीय आनंद मोहन वाजपेयी तथा उनके भाइयों के परिवार से है और उनका उनसे रिश्ता क्या है?
सवाल नंबर 8: किसी शिक्षण संस्था के ट्रस्टी और उनके निकटस्थ रिश्तेदार क्या उसी शिक्षण संस्था में नौकरी कर सकते हैं?
सवाल नंबर 9: अमरनाथ विद्या आश्रम में वाजपेयी परिवार के कुल कितने सदस्य किन-किन पदों पर कार्यरत हैं और क्या वो कहीं अन्यत्र भी कोई कार्य करते हैं?
सवाल नंबर 10: अमरनाथ विद्या आश्रम में वाजपेयी परिवार के सदस्य जिन पदों पर कार्यरत हैं, क्या वो उन पदों के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता पूरी करते हैं?
सवाल नंबर 11: अमरनाथ विद्या आश्रम में कार्यरत वाजपेयी परिवार के सदस्यों की नियुक्ति क्या उसी प्रक्रिया के तहत हुई थी, जिस प्रक्रिया के तहत इस संस्था में दूसरे कर्मचारियों की नियुक्ति की जाती है।
सवाल नंबर 12: अमरनाथ विद्या आश्रम में वाजपेयी परिवार के सदस्यों की नियुक्ति का निर्णय किसके द्वारा लिया गया और क्या उसके लिए निर्धारित मानदंड पूरे किए गए।
सवाल नंबर 13: वर्तमान में विद्या आश्रम को अपनी सेवाएं देने वाले सभी कर्मचारी, जैसे अध्यापक और प्रिंसिपल आदि सीबीएसई द्वारा निर्धारित योग्यता को पूरा करते हैं?
धीरेन्द्रनाथ भार्गव द्वारा पूछे गए इन सवालों पर वाजपेयी बंधुओं का पक्ष जानने के लिए 'LEGEND NEWS' ने एकबार फिर कॉलेज के प्रिंसिपल अरुण वाजपेयी को 25 मई के दिन एक Whatsapp मैसेज भेजकर उनसे अनुरोध किया कि वह यदि अपना पक्ष रखना चाहते हों तो उन्हें प्रश्नों की सूची भेज दी जाएगी, किंतु आज एक सप्ताह में भी उन्होंने उसका कोई जवाब नहीं दिया। जिससे साफ जाहिर है कि उनकी जवाब देने में कोई रुचि नहीं है और न वह धीरेन्द्रनाथ भार्गव द्वारा उठाए गए प्रश्नों पर प्रतिक्रिया देना जरूरी समझते हैं।
वाजपेयी बंधु ऐसा क्यों कर रहे हैं और इसके पीछे उनकी क्या मंशा है, यह तो वही बेहतर जानते होंगे अलबत्ता उनका मौन धीरेन्द्रनाथ भार्गव के आरोपों की स्वीकृति का सूचक अवश्य लगता है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)