जगद् गुरू कृपालु का शिष्य है प्रकाशानंद सरस्वती |
यौन उत्पीड़न के 20 मामलों में सुनाई गई थी 14 साल की सजा
कृपालु महाराज का शिष्य है प्रकाशानंद सरस्वती
कृपालु महाराज का शिष्य है प्रकाशानंद सरस्वती
''द यूनीवर्सल सोसाइटी ऑफ स्प्रिचुअल लव'', ''द इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ डिवाइन लव'' जैसी ख़ालिस व्यावसायिक ''पंच लाइन''
के माध्यम से भारत सहित विश्व के तमाम सम्पन्न देशों में धर्म का धंधा
करने वाले और खुद को पांचवां यानि अतिरिक्त जगद् गुरू शंकराचार्य घोषित
कर चुके रामकृपालु त्रिपाठी उर्फ ''कृपालु महाराज'' के शिष्य ''स्वामी प्रकाशानंद सरस्वती'' की अमेरिका को तलाश है।
दरअसल दो युवा लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद प्रकाशानंद अदालत को चकमा देकर भाग खड़ा हुआ। अमेरिका को शक है कि 14 वर्ष के कारावास की सजा सुनाये जाने के कारण यह 83 वर्षीय कथित आध्यात्मिक धर्मगुरू संभवत: भारत भाग गया है।
दरअसल दो युवा लड़कियों का यौन उत्पीड़न करने के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद प्रकाशानंद अदालत को चकमा देकर भाग खड़ा हुआ। अमेरिका को शक है कि 14 वर्ष के कारावास की सजा सुनाये जाने के कारण यह 83 वर्षीय कथित आध्यात्मिक धर्मगुरू संभवत: भारत भाग गया है।