रविवार, 30 मार्च 2014

60 सालों का सबसे बड़ा करप्‍शन स्‍कैंडल

बीजिंग। 
चीनी अधिकारियों ने चीन के पूर्व मुख्य सुरक्षा अधिकारी झोऊ योंगकांग के रिश्तेदारों से 14.5 बिलियन डॉलर (तकरीबन 800 अरब रुपए) की संपत्ति जब्त की है। इसे पिछले छह दशकों में अब तक का सबसे बड़ा करप्शन स्कैंडल बताया जा रहा है। झोऊ के 300 से ज्यादा रिश्तेदारों, राजनैतिक सहयोगियों और स्टाफ सदस्यों को पिछले चार हफ्तों की पूछताछ के बाद हिरासत में लिया गया है। स्कैंडल की जांच में शामिल अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर सूत्रों ने समाचार एजेंसी को यह बताया।
पिछले साल जांच शुरू किए जाने के बाद 71 वर्षीय झोऊ को उनके घर में नजरबंद किया गया था। साल 1949 में कम्युनिस्ट पार्टी के सत्ता में आने के बाद पहली बार भ्रष्टाचार के इतने बड़े मामले में कोई वरिष्ठ राजनेता फंसा है।
नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर चीनी राजनीति के एक सक्रिया नेता ने बताया, "इस घटना ने चीन की छवि को धूमिल किया है। यह देश पर लगा बदनुमा दाग है।"
चीन की सरकार ने अभी तक झोऊ के बारे में कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। यह भी मालूम नहीं चला है कि झोऊ के रिश्तेदारों में से किसी ने कोई वकील किया है या नहीं।
साल 2007 में पोलित ब्यूरो स्टैंडिंग कमेटी ज्वाइन करने से पहले झोऊ, पब्लिक सिक्युरिटी विभाग में सिक्युरिटी चीफ के पद पर थे। साल 2012 में वह 18वीं पार्टी कांग्रेस से रिटायर हुए और उन्हें आखिरी बार चाइना यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम के एलुमनी प्रोग्राम में देखा गया।
सूत्रों के मुताबिक, सरकार के एंटी करप्शन निगरानी दल ने कई बैंक अकाउंट्स को सीज किया है, जिनमें 37 बिलियन युआन जमा थे। इसके अलावा बीजिंग, शंघाई सहित पांच प्रांतों में स्थित घरों में मारे गए छापे में 51 बिलियन युआन वैल्यू के डोमेस्टिक और ओवरसीज बॉंड्स जब्त किए गए।
जांचकर्ताओं को 1.7 बिलियन युआन वैल्यू के 300 अपार्टमेंट्स और बंगलों की जानकारी भी मिली है। 1 बिलियन युआन कीमत की प्राचीन वस्तुएं और 60 से ज्यादा गाड़ियां जब्त की गई हैं। महंगी शराब, सोना, चांदी और विदेशी करंसी भी जब्त की गई।
जब्त की गई संपत्ति की कुल वैल्यू 90 बिलियन युआन है। माना जा रहा है कि जब्त की गई संपत्ति की कीमत को जनता के सामने कम करके बताया जा रहा है, ताकि सरकार को कम शर्मिंदगी झेलनी पड़े।
-एजेंसी
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...