शनिवार, 17 नवंबर 2012

ये हैं दुनिया के 'सबसे गरीब' राष्ट्रपति

मैं सबसे गरीब राष्ट्रपति कहलाता हूं, लेकिन मैं समझता हूं कि मैं गरीब नहीं हूं. गरीब तो वो होते हैं जो अपना पूरा जीवन खर्चीली जीवनशैली के लिए काम करने में बिता देते हैं और अधिक से अधिक कमाने की इच्छा रखते हैं"
जोस मुजीका, उरुग्वे के राष्ट्रपति
जोस मुजीका उरुग्वे के राष्ट्रपति हैं लेकिन उन्हें देखकर किसी को भी ये विश्वास नहीं होता. वजह साफ़ है वो एक गरीब किसान की तरह अपना जीवन जीते हैं.
एक फार्म हाउस में तीन टांग के अपने कुत्ते की रखवाली के भरोसे मुजीका अपना जीवन गुज़ार रहे हैं जो किसी भी राष्ट्रप्रमुख के लिए लगभग असंभव है.

गुरुवार, 15 नवंबर 2012

कैसे बचे यम के फांस से यमुना ?

यम द्वितिया पर लीजेण्‍ड न्‍यूज़ विशेष
आज यमद्वितिया है। यम के फंदे से मुक्‍ति का दिन। कहते हैं कि आज के दिन मथुरा में विश्राम घाट पर जो भाई-बहिन हाथ पकड़कर यमुना में स्‍नान करते हैं, उन्‍हें यम के फंदे से मुक्‍ति मिल जाती है। इसी मान्‍यता के चलते भाई दूज यानि यमद्वितिया पर लाखों लोग मथुरा में यमुना स्‍नान करने आते हैं। मथुरा में यमुनाजी और धर्मराज का एकसाथ संभवत: अकेला मंदिर भी है।

शनिवार, 10 नवंबर 2012

महिला पार्षद 11 करोड़ की मालकिन

कर्नाटक में बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका की पार्षद गौरम्मा के पास आय से अधिक की 11 करोड़ रुपए की संपत्ति का खुलासा हुआ है।
सूत्रों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर गौरम्मा और उनके परिजनों के चार ठिकानों पर लोकायुक्त के छापे में आय से 11 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति का पता चला। इनमें चामराजपेट में तीन स्थानों पर जमीनें थीं जिनकी कीमत 2 करोड़ 21 लाख 98 हजार रुपए है।

शुक्रवार, 9 नवंबर 2012

6000 करोड़ के कालेधन का खुलासा

इंडिया अगेंस्ट करप्शन के अरविंद केजरीवाल ने आज विदेशों में जमा कालेधन पर खुलासा किया है। केजरीवाल ने कहा कि स्विस बैंकों में कितना कालाधन जमा है, इस पर काफी कयास लगाए गए। उन्होंने कहा कि सीबीआई के मौजूदा निदेशक ने कहा है कि 25 लाख करोड़ रुपये स्विस बैंकों में जमा है।
उन्होंने आज के खुलासे में स्विस बैंक में जमा भारतीय लोगों के कालेधन के बारे में बताया। केजरीवाल ने दावा किया कि करोड़ों रुपये भारतीय लोगों के इन विदेशी बैंकों में जमा है और यह धन कालाधन है जिसे भारत लाया जा सकता है लेकिन भारत सरकार इन रुपयों को नहीं लाना चाहती।

गांधी परिवार को मुफ्त में दे दी 90 एकड़ कीमती जमीन

महाराष्ट्र सरकार ने गांधी परिवार के ट्रस्ट को मुंबई की 90 करोड़ की बेशकीमती जमीन मुफ्त में दे दी। एक निजी चैनल ने यह खुलासा किया है। चैनल के मुताबिक गांधी परिवार के ट्रस्ट एसोसिएट जर्नल्स को यह जमीन नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र के दफ्तर के निर्माण के लिए दी गई थी लेकिन 30 साल बाद भी जमीन पर कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ है।
इस कारण यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या गांधी परिवार ने 90 करोड़ की जमीन दबा रखी है?

बुधवार, 7 नवंबर 2012

मिसाइल और टैंक देश को सुरक्षा नहीं दे सकते: इफ्तिखार चौधरी

पाकिस्तान में सेना और अदालत के बीच चल रहे टकराव के बीच मुख्य न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी ने मंगलवार को कहा कि मिसाइलें और टैंक देश में स्थिरता और सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकते और जजों को राज्यों में कानून की सर्वोच्चता सुनिश्चित करनी चाहिए।
मुख्य न्यायाधीश का यह बयान सेना प्रमुख अशफाक कयानी की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें अशफाक कयानी ने सुप्रीम कोर्ट को कड़े शब्दों में चेताया हुए कहा था कि सुप्रीम कोर्ट देश की सेना को कमजोर करने की कोशिश न करे।

रविवार, 4 नवंबर 2012

TATA व एन मूर्ति जैसे लोग चलवा रहे हैं IAC आंदोलन

अरविंद केजरीवाल का आंदोलन इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति सहित अन्य उद्योगपतियों के पैसे से चल रहा है। नारायण मूर्ति ने साल 2010-11 में केजरीवाल के पब्लिक कॉज रिसर्च फाउंडेशन को 12 लाख रूपए दान दिए थे। एक समाचार पत्र ने यह जानकारी दी है। समाचार पत्र के मुताबिक मुंबई की स्टॉक ब्रोकिंग फर्म एनम सिक्योरिटी ने 2 लाख रूपए दान दिए थे। इस कंपनी के मालिक हैं वल्लभ भंसाली।
रतन टाटा के सोशल वेलफेयर ने 25 लाख का चेक दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक विक्रम लाल की "एकर"ने एकर गुडवर्थ ट्रस्ट के नाम से 3 लाख का चेक दिया था। नीमेश कंपानी के जेएम फाइनेंशियल फाउंडेशन ने पचास हजार का चेक दिया था। अन्य सहयोग देने वालों में इंडसंड इंक बैंक के बॉस और बैंकर रोमेश सोबती शामिल है।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...