शुक्रवार, 9 नवंबर 2012

6000 करोड़ के कालेधन का खुलासा

इंडिया अगेंस्ट करप्शन के अरविंद केजरीवाल ने आज विदेशों में जमा कालेधन पर खुलासा किया है। केजरीवाल ने कहा कि स्विस बैंकों में कितना कालाधन जमा है, इस पर काफी कयास लगाए गए। उन्होंने कहा कि सीबीआई के मौजूदा निदेशक ने कहा है कि 25 लाख करोड़ रुपये स्विस बैंकों में जमा है।
उन्होंने आज के खुलासे में स्विस बैंक में जमा भारतीय लोगों के कालेधन के बारे में बताया। केजरीवाल ने दावा किया कि करोड़ों रुपये भारतीय लोगों के इन विदेशी बैंकों में जमा है और यह धन कालाधन है जिसे भारत लाया जा सकता है लेकिन भारत सरकार इन रुपयों को नहीं लाना चाहती।
केजरीवाल ने इस बात का दावा किया कि 700 भारतीय लोगों का 6 हजार करोड़ स्विस बैंक के एकाउंट में रुपये जमा हैं।
उन्होंने कहा कि यह जानकारी भारत सरकार के पास जुलाई 2011 में आई थी।
केजरीवाल ने आज इन अहम खुलासों के बीच कहा कि स्विस अकाउंट में भारत के जाने-माने उद्योगपति अनिल अंबानी और मुकेश अंबानी के 100-100 करोड़ रुपये जमा हैं।
नरेश गोयल के 80 करोड़, सतीश टंडन 125 करोड़ और अनु टंडन के 25 करोड़ रुपये स्विस बैंक में जमा हैं।
उन्होंने कहा कि जेनेवा के एचएसबीसी शाखा में 700 भारतीय लोगों के खाते हैं।
उन्होंने इस बात का दावा किया कि हमारे पास स्विस बैंक खाताधारकों की पूरी लिस्ट है। उन्होंने यह भी कहा कि स्विस बैंक में स्वर्गीय धीरुभाई अंबानी का भी खाता है। केजरीवाल ने कहा कि स्विस बैंक में एकाउंट खुलवाना काफी आसान है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया बताते चलें कि ये पोस्‍ट कैसी लगी ?

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...