शनिवार, 10 नवंबर 2012

महिला पार्षद 11 करोड़ की मालकिन

कर्नाटक में बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका की पार्षद गौरम्मा के पास आय से अधिक की 11 करोड़ रुपए की संपत्ति का खुलासा हुआ है।
सूत्रों ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर गौरम्मा और उनके परिजनों के चार ठिकानों पर लोकायुक्त के छापे में आय से 11 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति का पता चला। इनमें चामराजपेट में तीन स्थानों पर जमीनें थीं जिनकी कीमत 2 करोड़ 21 लाख 98 हजार रुपए है।
इसके अलावा नंजनंबा अग्रहरा, रामचंद्रा अग्रहरा और वीवर्स कॉलोनी में एक-एक इमारतें मिलीं जिनकी कीमत 7 करोड़ रुपए से अधिक हैं। बेंगलुरु ग्रामीण जिला और मैसूर में 16 जगहों पर 2 करोड़ रुपए से अधिक की जमीनें, 3 लाख 83 हजार रुपए नकद, साढ़े 3 किलोग्राम सोना और 21 किलोग्राम चांदी, 7 लाख रुपए से अधिक का घरेलू सामान, 3 कारें और गौरम्मा तथा उसके पति के नाम 7 बैंक खातों से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया बताते चलें कि ये पोस्‍ट कैसी लगी ?

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...