गुरुवार, 16 मई 2013

राष्ट्रपति से छिन सकता है क्षमा का अधिकार!

नई दिल्‍ली । क्या किसी दोषी की सजा को माफ करने या उसे कम करने के राष्ट्रपति और राज्यपाल के अधिकार को किसी कानून द्वारा समाप्त किया जा सकता है? उच्चतम न्यायालय नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसिस (एनडीपीएस) कानून की धारा 32ए की वैधता का अध्ययन करते समय इस विषय पर फैसला करेगा. यह कानून कहता है कि इसके तहत दी गयी सजा में किसी तरह का निलंबन, कमी या तब्दीली की अनुमति नहीं है.
इस मुद्दे के महत्व को देखते हुये न्यायमूर्ति बी एस चौहान और न्यायमूर्ति एफ एम इब्राहिम कलीफुल्ली की पीठ ने मामला एक बड़ी पीठ को भेज दिया है.अदालत ने एनडीपीएस कानून के तहत दोषी ठहराये गये कृष्णन नामक शख्स और अन्य लोगों की दाखिल अपील पर सुनवाई करते हुए यह आदेश जारी दिया. इस अपील में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के उस आदेश को चुनौती दी गयी है जिसमें कहा गया था कि उन्हें कानून की धारा 32ए के प्रावधानों के मद्देनजर सजा में कमी का अधिकार नहीं है.

IPL-6 में हुई 40 हजार करोड़ की फिक्सिंग: नीरज

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग में भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत समेत राजस्थान रॉयल्स के बाकी दोनों खिलाड़ियों के बारे में सनसनीखेज खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज गुप्ता ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि स्पॉट फिक्सिंग का यह रैकेट इशारों के जरिए चल रहा था। आईपीएल मैच के दौरान यह फिक्सिंग इशारों के जरिए हो रही थी। दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा है कि इस मैच फिक्सिंग के तार अंडरवर्ल्ड से जुड़े है।
दिल्ली पुलिस के सनसनीखेज खुलासे के मुताबिक मैच फिक्सिंग के लिए कोड बनाए गए थे। लॉकेट घुमाना, घड़ी दिखाना, फिल्डिंग बदलना, टीशर्ट उठाना और तौलिया लगाना यह सब उस कोड का हिस्सा था जिसके जरिए फिक्सिंग किया जा रहा था। इस खुलासे में कहा गया है कि एक मैच के जिस ओवर में स्पॉट फिक्सिंग हुई उसमें 13 रन दिए गए।

नेताओं के लिए अब श्‍मशान भी होगा VVIP

पूरे ठाठ-बाठ और हमेशा पावर के साथ रहने वाले बड़े राजनेताओं ने अब मौत के बाद भी खास सुविधा लेने की तैयारी कर दी है।
जी हां, दिल्‍ली में यमुना के किनारे फैली जमीन पर एक स्पेशल घाट बनाए जाने की तैयारी है, जो सिर्फ बड़ी राजनीतिक हस्तियों के अंतिम संस्कार के लिए रिजर्व रहेगा।

गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट वीआईपीज़ के लिए बनाए जाने वाले इस स्पेशल श्मशान घाट के लिए डिजाइन इनवाइट करेगी।
यह घाट खास तौर से सर्विंग और रिटायर्ड प्रेजिडेंट्स, वाइस प्रेजिडेंट्स, प्राइम मिनिस्टर्स और उन राजनेताओं के लिए होगा, जो स्पेशल ट्रीटमेंट के हकदार समझे जाएंगे।
प्रपोजल के तहत वीआईपी क्रीमेशन ग्राउंड के साथ ही शोक जताने आने वाले लोगों के लिए एक अलग जगह बनाई जाएगी। साथ ही एक अलग से एरिया भी होगा, जहां पर दिवंगत नेताओं की याद में समाधि  बनाई जा सकेगी।

खुले पत्र से उजागर हुआ आडवाणी का भ्रष्‍टाचार

कर्नाटक के भाजपा नेता लहर सिंह सिरोय ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को परेशानी में डालने वाला एक खुला पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि जब आडवाणी का हित सध रहा था तो उन्होंने भ्रष्टाचार से समझौता किया। लहर, कर्नाटक जनता पक्ष के प्रमुख बीएस येदि्दयुरप्पा के करीबी हैं।
यह पत्र भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह व आडवाणी को भेजा गया है।
लहर ने लिखा है कि आडवाणी ने उच्च नैतिक आदर्श के कारण येदि्दयुरप्पा को पार्टी से बाहर कर दिया जिससे पार्टी कर्नाटक में सत्ता से ही बाहर हो गई।

स्पॉट फिक्सिंग में 3 सटोरिए व 3 खिलाड़ी गिरफ्तार

नई दिल्ली। आईपीएल-6 पर फिक्सिंग का दाग लग गया है। दिल्ली पुलिस ने राजस्थान रॉयल्स के तीन क्रिकेटरों एस. श्रीशांत, अंकित चौहान और अजीत चंदेलिया को आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया है। तीनों क्रिकेटरों के साथ-साथ तीन सट्टेबाजों को भी मुंबई के ट्राइडेंट होटल से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल राजस्थान रॉयल्स की तरफ से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
सूत्रों का कहना है कि इन खिलाड़ियों ने मोहाली और मुंबई में खेले गए मैच में स्पॉट फिक्सिंग की थी। मुंबई में राजस्थान रॉयल्स का मुंबई इंडियंस के साथ मैच कल ही था। दिल्ली पुलिस सर्विलांस के जरिए इन खिलाड़ियों पर पहले से नजर रख रही थी। फोन इंटरसेप्शन के बाद ही सभी को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में फ्रैंचाइजी और बीसीसीआई के अधिकारियों से पूछताछ की जा सकती है।
सूत्रों के मुताबिक कुछ और खिलाड़ी भी स्पॉट फिक्सिंग में शामिल हो सकती है। स्पेशल सेल इसमें आगे की कार्रवाई कर रही है।-(एजेंसी)
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...