गुरुवार, 9 मई 2013

घूस लेने पर भारतीय मूल के वकील की प्रेक्‍टिस रोकी

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया में भ्रष्टाचार के मामले की वजह से भारतीय मूल के एक वकील को प्रैक्टिस करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है.
अभय कुमार सिंह (56) को साल 2003 में फिजी में एक गवाह को घूस देने के मामले में दोषी करार दिया गया था. इस बात सामने आने के बाद क्वींसलैंड की विधि संस्था ने उनके यहां वकालत करने पर पाबंदी लगा दी.

CVC ने जांच में हस्तक्षेप पर CBI से तलब की रिपोर्ट

नई दिल्‍ली । केन्द्रीय सतर्कता आयोग ने कोयला ब्लाक आवंटन घोटाले की केन्द्रीय जांच आयोग की जांच में केन्द्र के हस्तक्षेप के बारे में सीबीआई से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि सीबीआई से उसकी ताजा स्थिति रिपोर्ट आयोग को सौंपने को कहा गया है।
सीवीसी ने कोयला ब्लाक आवंटन मामले में सीबीआई जांच में हस्तक्षेप संबंधी खबरों पर संज्ञान लिया है।
यह कदम इस बात के प्रकाश में आने के बाद उठाया गया कि उच्चतम न्यायालय को मामले में सौंपी गयी एजेंसी की मसौदा स्थिति रिपोर्ट में कुछ बदलाव किये गये।

2G घोटाला: 28 मई को अदालत में पेश होगी राडिया!

नई दिल्‍ली । 2जी स्पेक्ट्रम मामले में अभियोजन पक्ष की अहम् गवाह पूर्व कंपनी प्रचारक नीरा राडिया 28 मई को दिल्ली की एक अदालत के समक्ष पेश हो सकती है।
मामले की जांच कर रही सीबीआई ने जज ओ पी सैनी को उन गवाहों की सूची सौंपी है जिनके बयान अदालम के समक्ष दर्ज किए जाएंगे।
इस सूची में राडिया का नाम भी है जो 28 मई को अपना बयान दर्ज करवा सकती है।
राडिया को पिछले वर्ष 5 दिसंबर को ही अदालत में सीबीआई के गवाह के रूप में पेश होना था लेकिन न्यूरोलॉजी से संबंधित बीमारी का ऑपरेशन करवाने के कारण राडिया ने अदालत से तीन महीने की छूट मांगी थी।

‘सम्राट ने कपड़े नहीं पहने हैं’

नई दिल्‍ली । कोयला ब्लॉक आवंटन मामले की सीबीआई रिपोर्ट में बदलाव किए जाने को लेकर उच्चतम न्यायालय की कड़ी टिप्पणियों के बावजूद कानून मंत्री अश्विनी कुमार को उनके पद से नहीं हटाने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह की कड़ी आलोचना की है।
आडवाणी ने ‘सम्राट ने कपड़े नहीं पहने हैं’ शीषर्क से अपने नए ब्लॉग में आरोप लगाया है कि मनमोहनसिंह सरकार वैसा ही आचरण अपनाए हुए है जैसा आपातकाल के दिनों में था।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...