गुरुवार, 9 मई 2013

घूस लेने पर भारतीय मूल के वकील की प्रेक्‍टिस रोकी

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया में भ्रष्टाचार के मामले की वजह से भारतीय मूल के एक वकील को प्रैक्टिस करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है.
अभय कुमार सिंह (56) को साल 2003 में फिजी में एक गवाह को घूस देने के मामले में दोषी करार दिया गया था. इस बात सामने आने के बाद क्वींसलैंड की विधि संस्था ने उनके यहां वकालत करने पर पाबंदी लगा दी.
सिंह साल 2006 से बतौर वकील क्वींसलैंड में प्रैक्टिस कर रहे थे, लेकिन 2008 में उनके प्रमाण पत्र कर नवीनीकरण करने से मना कर दिया गया था. इसके बाद से ही एक न्यायाधीकरण में मामला चल रहा था.
-  (एजेंसी)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया बताते चलें कि ये पोस्‍ट कैसी लगी ?

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...