नई दिल्ली। 2जी स्कैम के कथित मास्ट माइंड सुनील
भारती मित्तल का नाम पूर्व सीबीआई निदेशक अमर प्रताप सिंह ने अपने
रिटायरमेंट से महज सात दिन पहले ही केस से हटा दिया था। सिंह नवंबर 2012
में रिटायर हो गए थे।
सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई स्पेशल लीव पिटीशन के साथ नत्थी किये गए दस्तावेज यह दर्शाते हैं कि 2जी केस की इन्वेस्टिगेशन करने वाले इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर (आईओ), सीनियर पब्लिक प्रॉसिक्यूटर और हैड ऑफ ब्रांच (एचओबी) सहित तमाम सीबीआई ऑफिसर्स का मानना था कि भारती सेलुलर लिमिटेड के सुनील भारती मित्तल की भी इस केस में अहम भूमिका है लिहाजा उन पर भी मुकद्दमा चलाया जाना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई स्पेशल लीव पिटीशन के साथ नत्थी किये गए दस्तावेज यह दर्शाते हैं कि 2जी केस की इन्वेस्टिगेशन करने वाले इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर (आईओ), सीनियर पब्लिक प्रॉसिक्यूटर और हैड ऑफ ब्रांच (एचओबी) सहित तमाम सीबीआई ऑफिसर्स का मानना था कि भारती सेलुलर लिमिटेड के सुनील भारती मित्तल की भी इस केस में अहम भूमिका है लिहाजा उन पर भी मुकद्दमा चलाया जाना चाहिए।