रविवार, 14 अप्रैल 2013

2जी केस से एपी सिंह ने निकाला था मित्‍तल का नाम

नई दिल्ली। 2जी स्कैम के कथित मास्ट माइंड सुनील भारती मित्तल का नाम पूर्व सीबीआई निदेशक अमर प्रताप सिंह ने अपने रिटायरमेंट से महज सात दिन पहले ही केस से हटा दिया था। सिंह नवंबर 2012 में रिटायर हो गए थे।
सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई स्पेशल लीव पिटीशन के साथ नत्‍थी किये गए दस्तावेज यह दर्शाते हैं कि 2जी केस की इन्वेस्टिगेशन करने वाले इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर (आईओ), सीनियर पब्लिक प्रॉसिक्यूटर और हैड ऑफ ब्रांच (एचओबी) सहित तमाम सीबीआई ऑफिसर्स का मानना था कि भारती सेलुलर लिमिटेड के सुनील भारती मित्तल की भी इस केस में अहम भूमिका है लिहाजा उन पर भी मुकद्दमा चलाया जाना चाहिए।

शिंदे ने पाक के गृह मंत्री से ली थी "गन"

नई दिल्ली। पिछले साल दिसंबर में भारत दौरे पर आए पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने भारतीय समकक्ष सुशील कुमार शिंदे को एक गन भेंट की थी।
दोनों गृह मंत्रियों के बीच हुई बैठक के दौरान मौजूद एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। यह अधिकारी गृह मंत्रालय में तैनात है।
गौरतलब है कि उस वक्त दि्वपक्षीय बातचीत के दौरान आतंकवाद और लश्कर ए तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद का मुद्दा सबसे ऊपर था।

नहीं दूंगा झूठा हलफनामा: सिन्‍हा

कोलगेट मामले में यूपीए सरकार की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।
मामले की जांच कर रही सीबीआई के डायरेक्टर रंजीत कुमार सिन्हा ने सरकार के दबाव के आगे झुकने से इंकार कर दिया है।

सिन्हा को 26 तारीख को कोर्ट में यह हलफनामा देना था कि जांच रिपोर्ट में कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने कोई बदलाव नहीं करवाया है, लेकिन उन्होंने झूठा ऐफिडेविट देने से इंकार कर दिया है। इस मामले में सरकार के साथ-साथ सीबीआई भी बुरी तरह फंसती नजर आ रही है।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...