यौन उत्पीड़न के 20 मामलों में टेक्सास की हेज काउन्टी ज्यूरी से 18 महीने
पहले 14 वर्ष की सजा प्राप्त होने के बाद फरार हुए तथाकथित धार्मिक गुरू
प्रकाशानंद सरस्वती के बारे में अमेरिका के संघीय अधिकारी इस आशय का
अनुमान लगा रहे हैं कि वह अपने धार्मिक अनुयायियों की मदद से भारत भाग आया
है। उनका यह अनुमान काफी हद तक ठीक भी है लेकिन 'लीजेण्ड न्यूज़' ने जब
इस बावत और पड़ताल की तो चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं।
कभी स्वामी प्रकाशानंद सरस्वती के नजदीक रहे सूत्रों पर भरोसा करें तो यह भी संभव है कि उसकी हत्या कर दी गई हो।
इन सूत्रों के मुताबिक जब मार्च 2011 के दौरान टेक्सास में प्रकाशानंद पर एक के बाद एक यौन उत्पीड़न के 20 आरोप लगाये गये तो उनसे जुड़ी वृंदावन व मथुरा की धार्मिक संस्थाओं के संचालक काफी परेशान हो गये थे। इन लोगों ने तभी से प्रकाशानंद को लेकर षड्यंत्र बना लिया था और उसके अनुसार योजना पर अमल करते रहे।
कभी स्वामी प्रकाशानंद सरस्वती के नजदीक रहे सूत्रों पर भरोसा करें तो यह भी संभव है कि उसकी हत्या कर दी गई हो।
इन सूत्रों के मुताबिक जब मार्च 2011 के दौरान टेक्सास में प्रकाशानंद पर एक के बाद एक यौन उत्पीड़न के 20 आरोप लगाये गये तो उनसे जुड़ी वृंदावन व मथुरा की धार्मिक संस्थाओं के संचालक काफी परेशान हो गये थे। इन लोगों ने तभी से प्रकाशानंद को लेकर षड्यंत्र बना लिया था और उसके अनुसार योजना पर अमल करते रहे।