2 करोड़ रुपये, फ्लैट और गाड़ी भी देनी पड़ी
अवैध सम्बन्धों के चलते गत दिनों मथुरा के एक करोड़पति ज्वेलर को 85 लाख
रुपयों का चूना लगने के बाद शहर के ही अब एक अरबपति उद्योगपति के अवैध
सम्बन्धों का मामला सामने आया है।
एक सुनामधन्य हाईटेक धर्मगुरू के शिष्य और अच्छी-खासी उम्र वाले इस अरबपति उद्योगपति के कारनामों की वजह से एक ओर जहां खुद उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं नाते-रिश्तेदारों के बीच खासी बदनामी भी हो रही है।
बताया जाता है कि उद्योगपति की धर्मपत्नी उनकी इस कारगुजारी से इतनी अधिक नाराज हैं कि उन्होंने सेठजी सहित पूरे परिवार की धर्मगुरू के यहां आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी है क्योंकि सेठजी के घर में उस महिला का प्रवेश इन्हीं धर्मगुरू की संस्तुति पर हुआ था जिसकी मोहब्बत आज सेठजी के सिर चढ़कर बोल रही है।
एक सुनामधन्य हाईटेक धर्मगुरू के शिष्य और अच्छी-खासी उम्र वाले इस अरबपति उद्योगपति के कारनामों की वजह से एक ओर जहां खुद उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं नाते-रिश्तेदारों के बीच खासी बदनामी भी हो रही है।
बताया जाता है कि उद्योगपति की धर्मपत्नी उनकी इस कारगुजारी से इतनी अधिक नाराज हैं कि उन्होंने सेठजी सहित पूरे परिवार की धर्मगुरू के यहां आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी है क्योंकि सेठजी के घर में उस महिला का प्रवेश इन्हीं धर्मगुरू की संस्तुति पर हुआ था जिसकी मोहब्बत आज सेठजी के सिर चढ़कर बोल रही है।