नई दिल्ली। 2009 बैच की तेज-तर्रार और ग्रेटर नोएडा में खनन माफिया की नकेल कसने वाली आईएएस अफसर दुर्गा नागपाल को सस्पेंड करने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सफाई दी है कि अधिकारी के एक कदम से सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया था. ये कदम था एक अवैध निर्माण को शुरुआती दौर में ढहाया जाना, जिसे सपाई अब एक संप्रदाय विशेष का प्रस्तावित धर्म स्थल बता रहे हैं. खतरा तो वाकई है अखिलेश जी मगर सांप्रदायिक तनाव का नहीं.
खतरा ये है कि अब आपके इस रवैये के बाद कितने काबिल और ईमानदार अधिकारी कितनी मेहनत से और कितने दिन तक काम कर पाएंगे. और रही आपके सरकारी सच या कहें कि डर की बात, तो उसके पीछे की कहानी ये है.कि....
खतरा ये है कि अब आपके इस रवैये के बाद कितने काबिल और ईमानदार अधिकारी कितनी मेहनत से और कितने दिन तक काम कर पाएंगे. और रही आपके सरकारी सच या कहें कि डर की बात, तो उसके पीछे की कहानी ये है.कि....