शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2016

वाह रे सेलेब्रिटी...UP सरकार से इन्‍हें भी चाहिए 50 हजार रु. की मासिक पेंशन

लखनऊ। क्रिकेट के ज़रिये करोड़ों रुपए कमाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के आल-राउंडर सुरेश रैना, मशहूर फिल्म अभिनेता और सांसद राज बब्बर सहित 100 से अधिक यश भारती सम्मान पाने वालों ने 50 हज़ार रुपये मासिक पेंशन के लिए आवेदन पत्र भेजा है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने ये पेंशन योजना यश भारती और पद्म सम्मान पाने वाले उन लोगों के लिए शुरू की थी जिनका जन्मस्थान या कर्मभूमि उत्तर प्रदेश में हो.
यश भारती से सम्मानित 141 लोगों को प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा पेंशन के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप भेजा गया था.
आवेदन की अंतिम तारीख 31 जनवरी थी. इनमे से 108 लोगों ने पेंशन के लिए आवेदन किया है.
अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी यश भारती से सम्मानित हैं लेकिन वे पेंशन लेने से मना कर चुके हैं.
पेंशन मांगने वाले अन्य लोग में राज बब्बर की पत्नी नादिरा बब्बर, अभिनेता जिमी शेरगिल, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी, रंगकर्मी राज बिसारिया, लोकगायिका मालिनी अवस्थी, क्रिकेटर मोहम्मद कैफ इत्यादि शामिल हैं.
संस्कृति विभाग की प्रमुख सचिव अनीता मेश्राम ने कहा कि अभी उन्होंने आवेदन पत्र नहीं देखे हैं इसलिए किस-किसने पेंशन के लिए फॉर्म भरा है ये बता पाना अभी मुमकिन नहीं है लेकिन इसी विभाग की अधिकारी अनुराधा गोयल ने इस बात की पुष्टि की है कि सुरेश रैना सहित 108 लोगों ने यश भारती पेंशन योजना के लिए आवेदन पत्र भेजा है.
अनुराधा गोयल ने बताया, “कुछ लोगों का कहना है कि ये लोग अमीर हैं, इन लोगों को पेंशन की क्या ज़रुरत है?
लेकिन इस पेंशन के लिए आर्थिक योग्यता आधार नहीं रखी गई है. इसे पाने के लिए व्यक्ति का गरीब होना ज़रूरी नहीं है.”
पिछले साल शुरू हुई इस योजना के लिए प्रदेश के बजट में अभी तक कोई प्रावधान नहीं था लेकिन अनुपूरक बजट के ज़रिये वो कमी पूरी कर दी गई है.
अनीता मेश्राम के अनुसार पेंशन उस दिन से दी जाएगी जिस दिन से आवेदन पत्र पर आदेश पारित किया जाएगा.
गोयल ने आवेदकों के फॉर्म दिखाने से मना कर दिया.
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...