सोमवार, 22 अप्रैल 2013

राजा ने पूछा, मेरे बयान बिना कैसे बनी JPC रिपोर्ट

नई दिल्ली। पूर्व संचार मंत्री और 2जी घोटाले के मास्टर माइंड बताए जा रहे डीएमके नेता ए. राजा ने इस घोटाले की जांच कर रही जेपीसी की रिपोर्ट पर नाराजगी जताई है।
राजा ने जेपीसी के चेयरमैन को चिट्ठी लिखकर नाराजगी जताई है और उसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं।
राजा ने लिखा है कि मेरी बार-बार गुजारिश के बावजूद मुझे जेपीसी के सामने पेश नहीं होने दिया गया।
मैंने 9 अप्रैल 2013 को लिखा था कि मैं एक विस्तृत बयान भेज रहा हूं लेकिन उसका इंतज़ार किए बगैर ड्राफ्ट रिपोर्ट तैयार कर दी गई और लीक भी कर दी गई। जेपीसी से इस तरह की उम्मीद नहीं की जाती।
राजा ने अपनी इस चिट्ठी के साथ इस मामले में अपना विस्तृत बयान भी भेजा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बयान को ड्राफ्ट रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरे बयान के बारे में जेपीसी को अगर किसी भी तरह का स्पष्टीकरण चाहिए होगा तो वे उसे देने के लिए तैयार हैं।(एजेंसी)

विदर्भ में हर महीने 56 किसान लगाते हैं मौत को गले

मुंबई। महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में इस साल के शुरुआती तीन महीनों के दौरान 168 किसानों की मौत हुई। ग्यारह जिलों वाले विदर्भ में राज्य की दो तिहाई खनिज संपदा और तीन चौथाई वन संपदा है। इसके बावजूद इस इलाके में गरीबी और कुपोषण का स्थायी आश्रय बना हुआ है।
किसानों की हक की लड़ाई लड़ने वाले संगठन विदर्भ जनांदोलन समिति के अध्यक्ष किशोर तिवारी ने कहा कि पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 31 मार्च तक 168 किसानों ने आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि इस हिसाब से हर महीने 56 किसान असमय मौत के मुंह में जा रहे हैं। इससे इस क्षेत्र में कई सालों से जारी कृषि संकट और प्रशासनिक उदासीनता उजागर होती है।

अरबपतियों को जेड कैटिगरी की सुरक्षा क्यों ?

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के अरबपति चेयरमैन मुकेश अंबानी को जेड कैटिगरी की सिक्युरिटी मुहैया कराने के गृह मंत्रालय के फैसले पर सवाल उठने लगे हैं। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल, लेखक चेतन भगत समेत कई ने इसके खिलाफ आवाज उठाई है।
उन्होंने सवाल उठाया है कि अपनी सुरक्षा का खर्चा खुद उठा सकने में सक्षम अरबपतियों को यह जेड कैटिगरी की सुरक्षा क्यों दी जानी चाहिए।
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल में मुकेश अंबानी को जेड सिक्युरिटी को मंजूरी दी है। मंत्रालय ने सीआरपीएफ को तुरंत यह जिम्मेदारी उठाने को कहा है।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...