सोमवार, 4 मार्च 2013

तीन साल में 368 सैनिकों ने की खुदकुशी

नई दिल्ली। सरकार ने आज बताया कि पिछले तीन वर्षों में थल सेना, वायुसेना एवं नौसेना के 368 कर्मियों ने आत्महत्या की।
लोकसभा में दर्शना जारदोश के प्रश्न के लिखित उत्तर में रक्षामंत्री एके एंटनी ने कहा कि 2010 में थलसेना के 115, नौसेना के एक और वायुसेना के 14 कर्मियों ने आत्महत्या की। 2011 में थल सेना के 102, नौसेना के चार और वायुसेना के 23 कर्मियों और 2012 में थल सेना के 93, नौसेना के एक और वायुसेना के 15 कर्मियों आत्महत्या की।
मंत्री ने बताया कि 2010 से 2012 के बीच 782 सैन्य कर्मियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृति ली, जिसमें 2010 में 265, 2011 में 288 और 2012 में 239 सैन्यकर्मी शामिल हैं।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...