शनिवार, 30 जून 2012

अबू जंदाल: सिर्फ आतंकी या कुछ और..

ऐसा लगता है कि हमारे मंत्रीगण अधिकांश मामलों और विशेषकर पाकिस्‍तान से जुड़े मुद्दों पर या तो अपनी बुद्धि व विवेक का इस्‍तेमाल किये बिना अमेरिका की लिखी हुई स्‍क्रिप्‍ट पढ़ते हैं या फिर वह इतनी अक्‍ल भी नहीं रखते जितनी कि उच्‍च पदों पर आसीन लोगों के लिए जरूरी होती है।

गुरुवार, 28 जून 2012

नेहरू की विरासत को समर्पित ....''जब जनता की सहनशक्‍ित जवाब दे....

आज कुछ लिखने से पहले मैं आपको यह बता देना चाहता हूं कि ना तो मैं निराशावादी हूं और ना ही किसी राजनीतिक दल या उसके किसी नेता विशेष से मेरा लगाव है।
मैं खालिस पत्रकार हूं और उस नाते हर वक्‍त देश, समाज और आम नागरिक की तकलीफों के बावत सोचता रहता हूं।
बेशक आज पत्रकारिता भी ऐसे रास्‍ते पर चल पड़ी है, जहां आम लोगों का भरोसा उसके ऊपर से उठने लगा है लेकिन उम्‍मीद अभी बाकी है।

मंगलवार, 26 जून 2012

समर्थन की कीमत वसूलेगी सपा !

अमेरिका से परमाणु समझौते से लेकर प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी तक यूपीए सरकार के संकटमोचक मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी अब केंद्र सरकार से समर्थन की कीमत वसूलने के मूड में है।

शुक्रवार, 22 जून 2012

हिंदुत्ववादी नेता क्यों न बने PM: RSS

प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर नीतीश कुमार के बयान पर बीजेपी ने भले ही औपचारिक रूप से कोई जवाब नहीं दिया लेकिन उसका मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) खुलकर नरेंद्र मोदी के समर्थन में आ गया है।

रात होते ही ऐसे होता है पानी का काला खेल!

देश की राजधानी दिल्ली पानी की भारी किल्लत से भले ही कराह रही हो, लेकिन यहां रात होते ही पानी का काला खेल शुरू हो जाता है। इस खेल में टैंकर माफिया का राज चलता है। इस गोरखधंधे में पुलिस और दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी भी शामिल हैं।

कोयला घोटाले में सरकार का मुंह 'काला'

कोयला खदानों के आवंटन पर कैग की अंतिम रिपोर्ट ने सीधे-सीधे सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि उसने कंपनियों को चुनते समय पारदर्शी प्रक्रिया का पालन नहीं किया।

बिना नेता के चल रहा है देश

देश की बिगड़ती आर्थिक सेहत और आईआईपी के ताजा आंकड़ों ने आम लोगों के अलावा उद्योगपतियों की भी चिंताएं बढ़ा दी है। इन कारोबा‌री हस्तियों का मानना है कि कहीं न कहीं राजनीतिक दिशाहीनता और फैसले लेने में देरी इसके लिए जिम्मेदार है। विप्रो प्रमुख अजीम प्रेमजी और इंफोसि‌स ‌के एन नारायण मूर्ति ने सरकार पर निशाना साधा है।

सोमवार, 11 जून 2012

धंधा धर्म का

राधे मां के दर पर हाजिरी लगाती हैं हस्‍तियां
अजीबो-गरीब उपाय बताकर लोगों का दुख दूर करने का दावा करने वाले निर्मलजीत सिंह नरूला उर्फ निर्मल बाबा के बाद राधे मां की चर्चा जोरों पर है। इन्हें दुर्गा का अवतार बताया जा रहा है। ये न तो कुछ बोलती हैं और न कोई प्रवचन देती हैं, लेकिन इनकी नजरों का कायल हर कोई है।

बुधवार, 6 जून 2012

12 हजार करोड़ की संपत्ति और 10 जून

गरीब तबके के लोगों को ''टाट'' पहनाकर ''कलियुग'' में ''सतयुग'' आने का सब्‍ज़बाग दिखाने वाले बाबा जयगुरुदेव उर्फ तुलसीदास ने इस दुनिया से कूच क्‍या किया, उनके द्वारा अर्जित की गई करीब बारह हजार करोड़ रुपये की सम्‍पत्‍ति अब बड़े विवाद और कलह का कारण बन गई है।

मंगलवार, 5 जून 2012

गडकरी का सोनिया से एक सवाल

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने सोनिया गांधी की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए उनसे एक अहम सवाल किया है.
नागरिक समाज के विरूद्ध सोनिया गांधी की टिप्पणियों पर भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आज पलटवार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष से सवाल किया कि क्या काले धन को स्वदेश वापस लाने की मांग करना राष्ट्र-विरोधी है ?
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...