कोलकाता । शारदा ग्रुप घोटाले में सीबीआई
इंक्वायरी की मांग कर रही सीपीआई (एम) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भांजे
अभिषेक बनर्जी पर जल्दी पैसा बनाने वाली स्कीमों में शामिल होने का आरोप
लगाया है।
सीपीआई (एम) के नेता गौतम देब ने कहा, "ममता बनर्जी के भांजे व तृणमूल युवा कांगे्रस के नेता अभिषेक बनर्जी रियल एस्टेट और माइक्रो-फाइनेंस कंपनी चलाते हैं और इस कंपनी ने भी महज दो से तीन सालों में बड़ा मुनाफा कमाया है। इतने कम समय में इस कंपनी का टर्नओवर 300 करोड़ का है।
सीपीआई (एम) के नेता गौतम देब ने कहा, "ममता बनर्जी के भांजे व तृणमूल युवा कांगे्रस के नेता अभिषेक बनर्जी रियल एस्टेट और माइक्रो-फाइनेंस कंपनी चलाते हैं और इस कंपनी ने भी महज दो से तीन सालों में बड़ा मुनाफा कमाया है। इतने कम समय में इस कंपनी का टर्नओवर 300 करोड़ का है।