सोमवार, 29 अप्रैल 2013

बड़ा खुलासा: बदली गई कोल स्‍कैम की स्टेटस रिपोर्ट

नई दिल्ली। कोयला घोटाले में सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट पर संसद में आज भी हंगामा जारी है।
बीजेपी ने राज्यसभा में प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग की और नारेबाजी की।
इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं लोकसभा की कार्यवाही भी हंगामे के बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
गौरतलब है कि कोयला घोटाले में सीबीआई ने 26 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में दो स्टेटस रिपोर्ट सौंपी।
एक रिपोर्ट वो जो सीबीआई ने पहले बनाई थी और दूसरी रिपोर्ट वो जो कानून मंत्री और पीएमओ के अधिकारियों को दिखाए जाने के बाद बनी थी। दो अलग-अलग रिपोर्ट से साफ हो गया कि सीबीआई ने अपनी स्टेटस रिपोर्ट में सरकार के कहने पर बदलाव किए थे।
सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में ये माना कि कोयला घोटाले पर अपनी रिपोर्ट को उसने कानून मंत्री अश्विनी कुमार को दिखाया था।
उसके बाद सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट के दो वर्जन कोर्ट में सौंपे।
सूत्रों के मुताबिक दूसरे वर्जन में तमाम बदलाव साफ नजर आ रहे हैं।
कहा जा रहा है कि सरकारी दखल के बाद स्टेटस रिपोर्ट में कम से कम 15 से 20 फीसदी बदलाव किए गए थे। दोनों रिपोर्ट में कई अंतर होने का खुलासा हुआ है। मालूम हो कि सीबीआई ने अपनी पहली रिपोर्ट 8 मार्च को सौंपी थी। (एजेंसी)


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया बताते चलें कि ये पोस्‍ट कैसी लगी ?

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...