रविवार, 2 जून 2013

कौन खिलाड़ी लड़की लेकर गया और किसने बताई रात?

चंडीगढ़ । स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण अभी थमा भी नहीं है कि पंजाब क्रिकेट असोसिएशन (पीसीए) के अध्यक्ष आई. एस. बिंद्रा ने एक नए बवाल को हवा दे दी है।
उन्होंने दावा किया कि बीसीसीआई के एक अधिकारी ने 2010 में श्रीलंका को उस रिपोर्ट को वापस लेने के लिए मजबूर किया, जिसमें एक भारतीय खिलाड़ी के ऐंटी करप्शन रेग्युलेशंस का उल्लंघन करने की बात कही गई थी।
बिंद्रा के मुताबिक, भारतीय टीम के साथ यात्रा कर रहा एक अधिकारी एक लड़की को एक भारतीय खिलाड़ी के कमरे में ले गया, जो पिछले 6 सेशन से चेन्नै सुपर किंग्स टीम का अहम सदस्य है।

राजीव शुक्‍ला ! 21 दिन तक चुप्‍पी क्‍यों साधी

नई दिल्‍ली । इंडियन प्रीमियर लीग छह (आईपीएल) के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने के बाद राजीव शुक्ला समूचे झमेले से बाहर निकल पाए हों, ऎसा नहीं दिख रहा।
आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने शुक्ला को दोषी ठहराते हुए कहा कि इस्तीफा देकर वह अपनी गलतियों से बच नहीं सकते। मालूम हो कि शुक्ला ने यह कहते हुए इस्तीफा दिया है कि अब आईपीएल समाप्त हो चुका है इसलिए अब इस पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं रह जाता।
मोदी ने अपने टि्वटर पेज पर लिखा "राजीव शुक्ला, आपका इस्तीफा आपको आपकी गलतियों से बचा नहीं सकता। यह तो स्वीकार करें कि आप रबर स्टैंप थे या साजिश में शामिल थे।
उन्होंने कहा कि क्या राजीव शुक्ला का इस्तीफा उन्हें आईपीएल के झमेले से मुक्त करता है?
नहीं, आप आईपीएल के अध्यक्ष थे। आपके सामने सब हुआ। या तो आप अक्षम हैं या साजिश में शामिल।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...