सोमवार, 25 मार्च 2013

198 सैन्‍यकर्मियों का होगा कोर्ट मार्शल

सेना के एक कर्नल, दो मेजर, एक कैप्टन, 47 जेसीओ और 147 जवानों के खिलाफ कोर्ट मार्शल के रूप में कड़ी कार्यवाही होगी।
मई 2012 में पूर्वी लद्दाख के न्योमा सेक्टर में तोपखाना रेजिमेंट के सैनिक और अधिकारियों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इसी मामले में सेना ने जवानों और अधिकारियों को अनुशासन हीनता का दोषी पाया है।
3 इनफेंट्री डिवीजन के ब्रिगेडियर अजय तलवार की अध्यक्षता में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी हुई थी। कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी ने 226 फील्ड्स आर्टिलरी रेजिमेंट के 168 लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है।

UPA से समर्थन वापस लेगी SP !

यूपीए सरकार के लिए और मुश्किलें खड़ी होने वाली हैं। श्रीलंका मुद्दे पर सरकार से पहले ही समर्थन ले चुकी डीएमके के बाद बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी (सपा) भी सरकार को झटका देने जा रही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी केन्द्र से समर्थन वापस लेने के लिए तैयार है।
मुख्यमंत्री ने यहां तक संकेत दे डाला कि बजट सत्र के दौरान ही उनकी पार्टी समर्थन वापस ले सकती है। ऎसा होता है तो सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी। अखिलेश ने कहा कि आप देखेंगे कि बजट सत्र में क्या होता है। पार्टी के वरिष्ठ नेता तय करेंगे की समर्थन कब वापस लेना है।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...