बुधवार, 6 फ़रवरी 2013

पाकिस्‍तान एक फर्जी देश: काटजू

प्रेस परिषद् के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू की नज़र में पाकिस्तान एक 'फ़र्ज़ी' देश है जिसे ब्रितानियों ने बनावटी द्विराष्ट्रीय सिद्धांत के तहत बनाया.
दिल्ली विश्व विद्यालय में एक परिचर्चा के तहत बोलते हुए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कण्डेय काटजू ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि अगले 15-20 वर्षों में भारत व पाकिस्तान फिर एक हो जाएंगे और एक मज़बूत, शक्तिशाली, धर्म निरपेक्ष एवं आधुनिक विचारों वाली सरकार सत्ता में आयेगी.
उन्होंने हाल में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों का सिर काटे जाने के बाद संचार माध्यमों द्वारा युद्दोन्माद पैदा किए जाने की निंदा की.
ब्रितानियों ने मूर्ख बनाया
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...