एक भक्त ने लगाये अप्राकृतिक यौनाचार के गंभीर आरोप तो दूसरा कर रहा है प्रबंधतंत्र के खिलाफ आमरण अनशन
(लीजेण्ड न्यूज़ विशेष)
विश्व में 300 से अधिक भव्य व समृद्ध मंदिरों, गुरुकुल, कृषि क्षेत्र व विशेष योजनाओं को संचालित करने वाली संस्था इस्कॉन के अंदर आज जो कुछ हो रहा है, वह करोड़ों की संख्या में फैले स्वामी प्रभुपाद के अनुयायियों के लिए तो कष्टप्रद है ही, उन लोगों के लिए भी तकलीफदेह है जो भक्तिभाव के कारण स्वामी प्रभुपाद व इस्कॉन में आस्था रखते हैं।
गौड़ीय वैष्णव धर्म का दुनियाभर में प्रसार करने के उद्देश्य से इण्टरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस यानी इस्कॉन (ISKCON) की नींव रखने वाले कोलकाता निवासी स्वामी प्रभुपाद ने स्वप्न में भी नहीं सोचा होगा कि कभी उनके अनुयायी व्यवस्थापक ही इस्कॉन को न सिर्फ पापाचार का केन्द्र बल्कि यौनाचार का भी अड्डा बना देंगे।
(लीजेण्ड न्यूज़ विशेष)
विश्व में 300 से अधिक भव्य व समृद्ध मंदिरों, गुरुकुल, कृषि क्षेत्र व विशेष योजनाओं को संचालित करने वाली संस्था इस्कॉन के अंदर आज जो कुछ हो रहा है, वह करोड़ों की संख्या में फैले स्वामी प्रभुपाद के अनुयायियों के लिए तो कष्टप्रद है ही, उन लोगों के लिए भी तकलीफदेह है जो भक्तिभाव के कारण स्वामी प्रभुपाद व इस्कॉन में आस्था रखते हैं।
गौड़ीय वैष्णव धर्म का दुनियाभर में प्रसार करने के उद्देश्य से इण्टरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस यानी इस्कॉन (ISKCON) की नींव रखने वाले कोलकाता निवासी स्वामी प्रभुपाद ने स्वप्न में भी नहीं सोचा होगा कि कभी उनके अनुयायी व्यवस्थापक ही इस्कॉन को न सिर्फ पापाचार का केन्द्र बल्कि यौनाचार का भी अड्डा बना देंगे।