रविवार, 2 दिसंबर 2012

पांच वर्ष में राजनीतिक दलों ने कमाये 2,490 करोड़

पिछले पांच वर्ष में देश के 10 प्रमुख राजनीतिक दलों की कर मुक्त आय करीब 2,490 करोड़ रुपए दर्ज की गई है। इस अवधि में कांग्रेस की कर मुक्त आय भाजपा से दोगुनी रही। 2007-08 से 2011-12 के दौरान कांग्रेस की कर मुक्त आय 1385.36 करोड़ रुपए रही जबकि भाजपा की कर मुक्त आय 682 करोड़ रुपए दर्ज की गई।
सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत आय कर विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 2009-10 में अपूर्ण आयकर रिटर्न भरा और 2010.11 में बसपा की कर मुक्त आय शून्य रही। इस तरह तीन वर्ष (2007-08, 2008-09 और 2011-12) में पार्टी की कर मुक्त आय 147.18 करोड़ रुपए दर्ज की गई।
आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की 2008-09 की कर मुक्त आय शून्य रही जबकि शेष चार वर्ष की अवधि (2007-08, 2009-10, 2010-11 और 2011-12) में कुल कर मुक्त आय 85.61 करोड़ रुपए बताई गई।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की दो वर्ष की कर मुक्त आय की जानकारी मिली है। 2008-09 और 2009-10 में माकपा की कर मुक्त आय 20.47 करोड़ रुपए दर्ज की गई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की पांच वर्ष की कर मुक्त आय 141.34 करोड़ रुपए दर्ज की गई है। वहीं समाजवादी पार्टी की केवल 2008-09 की कर मुक्त आय के बारे में जानकारी मिली है जो 2.78 करोड़ रुपए थी।
वरिष्ठ अधिवक्ता ललित के झा ने बताया कि देश के राजनीतिक दलों को आयकर अधिनियम 1961 की धारा 13 (ए) के तहत कर छूट प्राप्त है हालांकि उन्हें 20 हजार रुपए से अधिक आय या चंदा प्राप्त होने पर इसका लेखा (बुक ऑफ एकाउंट) रखना होता है।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 2011 के विश्लेषण के बाद चुनाव आयोग को बताया था कि 13 राज्यों में 300 राजनीतिक दलों ने आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है। चुनाव आयोग ने हाल ही में कहा है कि 75 प्रतिशत पंजीकृत राजनीतिक दलों ने चुनाव में हिस्सा नहीं लिया। इन सभी विषयों को ध्यान में रखते हुए आयोग ने राजनीतिक दलों के वित्तीय लेनदेन की जांच करने को कहा है।
हिसार स्थित आरटीआई कार्यकर्ता रमेश वर्मा ने आयकर विभाग से प्रमुख राजनीतिक दलों के आयकर रिटर्न के आधार पर कर मुक्त आय के बारे में जानकारी मांगी थी। सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 2007-08, 2009-10, 2010-11 और 2011-12 में जनता दल (एकीकृत) की कुल कर मुक्त आय 15.51 करोड़ रुपए रही। जद यू की 2008-09 में कर मुक्त आय के बारे में जानकारी नहीं मिली।
वित्त वर्ष 2007-08 से 2010-11 के बीच चार वर्ष के दौरान लोक जन शक्ति पार्टी (लोजपा) की कर मुक्त आय 2.55 करोड़ रुपए दर्ज की गई जबकि, 2008-09 से 2010-11 के बीच तीन वर्ष के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की कर मुक्त आय 2.85 करोड़ रुपए थी।
विभाग से जनता दल (एस) के 2009-10 और 2010-11 की कर मुक्त आय के बारे में जानकारी मिली। जद एस की इन दो वर्ष की कर मुक्त आय 7.16 करोड़ रुपए रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया बताते चलें कि ये पोस्‍ट कैसी लगी ?

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...