गुरुवार, 7 अगस्त 2014

मोतीलाल वोरा ने लुटियंस में कब्‍जा रखे हैं 9 सरकारी बंगले

नई दिल्ली। 
कांग्रेस के दिग्गज नेता और कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा के नाम पर नई दिल्‍ली के लुटियंस इलाके में नौ सरकारी मकान अलॉटेड हैं। राज्यसभा सदस्य के नाते उन्हें 33 लोधी एस्टेट बंगला आवंटित किया गया है। आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्यसभा सचिवालय ने पुष्टि की है कि इसके अलावा भी वोरा को छह बंगले और दो फ्लैट दिए गए हैं।
खबर के मुताबिक लोधी एस्टेट के बंगले के अलावा वोरा के पास वीवीआईपी इलाके नॉर्थ एवेन्यू में 49, 63, 78 और 112 नंबर बंगला, साउथ एवेन्यू में 49 और 139 नंबर बंगला, वीपी हाउस में 124 और 507 नंबर फ्लैट हैं। इनमें से ज्यादातर घरों में लंबे समय से वोरा के 'अतिथि' रहते हैं।
पूर्व सांसद केसी लेंका और द्विजेंदर नाथ शर्मा वीपी हाउस वाले फ्लैटों में रहते हैं। नॉर्थ एवेन्यू वाले एक बंगले में महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से आए कांग्रेसी कार्यकर्ता रहते हैं। वोरा के सबसे नए अतिथि पूर्व सांसद राज बब्बर हैं, जो साउथ एवेन्यू वाले बंगले में शिफ्ट होने वाले हैं। इस बंगले में फिलहाल साफ-सफाई का काम चल रहा है। यह घर 2006 से ही वोरा के कब्जे में है और राज बब्बर इसमें उनके तीसरे गेस्ट होंगे।
अब सवाल उठता है कि क्या कोई सांसद अपने अतिथि के लिए सरकारी घर ले सकता है?
सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के लिए मामूली किराये पर कुछ समय के लिए घर ले सकते हैं। हालांकि, वोरा के मामले में ज्यादातर गेस्ट पार्टी के वे पूर्व सांसद हैं, जिन्हें चुनाव हारने के चलते मकान खाली करना पड़ता है। इस मामले में गौर करने वाली बात यह है कि नॉर्थ और साउथ एवेन्यू जैसे पॉश इलाकों में किराये पर रहने के लिए लाखों रुपये प्रति महीना देना पड़ता है जबकि तथाकथित गेस्ट के लिए ये बंगले 19000 रुपये के किराये पर ही उपलब्ध हैं।
साफ है कि कांग्रेस नेता वोरा को घर देने के मामले में नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। सांसद को नियम के तहत गेस्ट को ठहराने के लिए घर तीन महीने के लिए दिया जाता है। हाउस कमेटी की गाइड लाइंस के मुताबिक, समीक्षा करके इसकी अवधि अधिकतम छह महीने की जा सकती है। इस समय लुटियंस इलाके में सांसदों ने 46 मकान अपने अतिथियों के लिए अलॉट कराए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 8 मोतीलाल वोरा के पास ही हैं। बड़े नेताओं में जनार्दन द्विवेदी, आनंद शर्मा, अरुण जेटली और नजम्मा हेपतुल्ला के नाम पर एक-एक घर अलॉट है।
राज्यसभा सचिवालय ने वोरा को इन घरों को खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है। इसके बावजूद इनमें उनके गेस्ट ही रह रहे हैं। वोरा ने इस बारे में सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने आठ मकान अलॉट नहीं कराए हैं। उनका कहना है कि उनके पास सिर्फ 78 नॉर्थ एवेन्यू और 139 साउथ एवेन्यू वाला बंगला है, बाकी के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है।
-एजेंसी
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...