इसे जल्दी से जल्दी खबरों को प्रकाशित करने का
श्रेय लेने की आपाधापी कहें या सस्ती प्रतिस्पर्धा का नमूना कि सत्यता
का पता लगाये बिना मथुरा के एक होटल में पोर्न क्लिप बनाये जाने का समाचार
लगभग सभी बड़े अखबारों ने प्रमुखता से प्रकाशित कर दिया जबकि मथुरा के
होटल में वह क्लिप बनी ही नहीं थी।
अखबारों ने मनगढ़ंत कहानी बनाकर यहां तक छाप दिया कि होटल संचालक व उनके भाई को नोएडा पुलिस अरेस्ट करके ले गई है।
अब होटल संचालक द्वारा उन सभी अखबारों को लीगल नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है जिन्होंने अपने अहम की तुष्टि के लिए न सिर्फ पत्रकारिता को कलंकित करने का काम किया बल्कि होटल संचालक व उनके भाई का मान-सम्मान प्रभावित करने की कोशिश की।
होटल संचालक के भाई भी लंबे समय से इलैक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हैं और फिलहाल आईबीएन-7 के लिए आगरा में काम करते हैं।
अखबारों ने मनगढ़ंत कहानी बनाकर यहां तक छाप दिया कि होटल संचालक व उनके भाई को नोएडा पुलिस अरेस्ट करके ले गई है।
अब होटल संचालक द्वारा उन सभी अखबारों को लीगल नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है जिन्होंने अपने अहम की तुष्टि के लिए न सिर्फ पत्रकारिता को कलंकित करने का काम किया बल्कि होटल संचालक व उनके भाई का मान-सम्मान प्रभावित करने की कोशिश की।
होटल संचालक के भाई भी लंबे समय से इलैक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हैं और फिलहाल आईबीएन-7 के लिए आगरा में काम करते हैं।