बुधवार, 22 मई 2013

लोकायुक्‍त ने कहा, शीला से वसूलो 11 करोड़

नई दिल्‍ली । दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को लोकायुक्त ने बड़ा झटका दिया है।
2008 के चुनावों में प्रचार पर पब्लिक का पैसा पानी की तरह बहाने पर लोकायुक्त ने शीला को 11 करोड़ रुपये सरकारी खजाने में जमा करने को कहा है। 2008 के चुनावों में कांग्रेस ने होर्डिंग पर ही करीब 22 करोड़ फूंक डाले थे। होर्डिंग्स पर सरकार ने सौ गुना ज्यादा पैसा खर्च किया था।

फिक्सिंग में UPA के कुछ मंत्री भी !

जनता पार्टी के नेता सुब्रह्मण्‍यम स्वामी ने बुधवार को कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार आईपीएल की स्पॉट फिक्सिंग सहित हाल में सामने आए हर घोटाले में शामिल है और इसमें लिप्त कुछ मंत्रियों के नाम उजागर होंगे।
उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि यूपीए के कुछ मंत्रियों का नाम आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में जल्द सामने आएगा।
यूपीए सरकार की मेहरबानी के बिना कोई घोटाला और कांड नहीं हो सकता। यूपीए के मंत्री कोलगेट, राष्ट्रमंडल खेल घोटाले और आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में शामिल रहे हैं। भारत के पड़ोसियों के बारे में स्वामी ने कहा कि चीन के साथ विवाद सिर्फ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलओएसी) को चिन्हित करने को लेकर है जबकि पाकिस्तान के साथ विवाद कश्मीर पर दावेदारी को लेकर है।
स्वामी ने कहा, "हम कश्मीर के मसले पर एक इंच भी समझौता करने को तैयार नहीं है और पाकिस्तान के साथ बातचीत सिर्फ उसके द्वारा अनधिकृत तरीके से कब्जा किए गए कश्मीर के हिस्से पर केंद्रित होनी चाहिए। कश्मीर के मसले पर प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जनमत संग्रह कराए जाने के वादे पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि नेहरू के समय में मंत्रिमंडल में जनमत संग्रह पर कोई फैसला नहीं लिया गया था और उन्होंने जो कहा था उसके लिए भारत बाध्य नहीं है।
-एजेंसी
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...