जनता पार्टी के नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने
बुधवार को कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार आईपीएल की स्पॉट फिक्सिंग
सहित हाल में सामने आए हर घोटाले में शामिल है और इसमें लिप्त कुछ
मंत्रियों के नाम उजागर होंगे।
उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि यूपीए के कुछ मंत्रियों का नाम आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में जल्द सामने आएगा।
यूपीए सरकार की मेहरबानी के बिना कोई घोटाला और कांड नहीं हो सकता। यूपीए के मंत्री कोलगेट, राष्ट्रमंडल खेल घोटाले और आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में शामिल रहे हैं। भारत के पड़ोसियों के बारे में स्वामी ने कहा कि चीन के साथ विवाद सिर्फ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलओएसी) को चिन्हित करने को लेकर है जबकि पाकिस्तान के साथ विवाद कश्मीर पर दावेदारी को लेकर है।
स्वामी ने कहा, "हम कश्मीर के मसले पर एक इंच भी समझौता करने को तैयार नहीं है और पाकिस्तान के साथ बातचीत सिर्फ उसके द्वारा अनधिकृत तरीके से कब्जा किए गए कश्मीर के हिस्से पर केंद्रित होनी चाहिए। कश्मीर के मसले पर प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जनमत संग्रह कराए जाने के वादे पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि नेहरू के समय में मंत्रिमंडल में जनमत संग्रह पर कोई फैसला नहीं लिया गया था और उन्होंने जो कहा था उसके लिए भारत बाध्य नहीं है।
-एजेंसी
उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि यूपीए के कुछ मंत्रियों का नाम आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में जल्द सामने आएगा।
यूपीए सरकार की मेहरबानी के बिना कोई घोटाला और कांड नहीं हो सकता। यूपीए के मंत्री कोलगेट, राष्ट्रमंडल खेल घोटाले और आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में शामिल रहे हैं। भारत के पड़ोसियों के बारे में स्वामी ने कहा कि चीन के साथ विवाद सिर्फ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलओएसी) को चिन्हित करने को लेकर है जबकि पाकिस्तान के साथ विवाद कश्मीर पर दावेदारी को लेकर है।
स्वामी ने कहा, "हम कश्मीर के मसले पर एक इंच भी समझौता करने को तैयार नहीं है और पाकिस्तान के साथ बातचीत सिर्फ उसके द्वारा अनधिकृत तरीके से कब्जा किए गए कश्मीर के हिस्से पर केंद्रित होनी चाहिए। कश्मीर के मसले पर प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जनमत संग्रह कराए जाने के वादे पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि नेहरू के समय में मंत्रिमंडल में जनमत संग्रह पर कोई फैसला नहीं लिया गया था और उन्होंने जो कहा था उसके लिए भारत बाध्य नहीं है।
-एजेंसी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कृपया बताते चलें कि ये पोस्ट कैसी लगी ?