अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के
लिए सुरक्षा गार्ड ढूंढना दुल्हा तलाशने से कम नहीं है। सुरक्षा में लगने
वाले गार्ड के लिए यह जरूरी होता है कि उसे कोई बुरी लत न हो।
मसलन वह तंबाकू नहीं चबाता हो, गुटखा नहीं खाता हो और शराब नहीं पीता हो। शराब नहीं पीने वाले गार्ड चुनना काफी मुश्किल काम है क्योंकि गुजरात पुलिस के ज्यादातर पुलिसकर्मियों को कथित रूप से शराब पीने की लत है।
पिछले दो साल में पुलिस के दस कमाण्डो को मोदी की सुरक्षा से हटा दिया गया। इनके खिलाफ विभागीय जांच भी चल रही है। इन कमाण्डो को इसलिए मोदी की सुरक्षा से हटाया गया क्योंकि वे तंबाकू चबाने की आदत नहीं छोड़ पा रहे थे।
मसलन वह तंबाकू नहीं चबाता हो, गुटखा नहीं खाता हो और शराब नहीं पीता हो। शराब नहीं पीने वाले गार्ड चुनना काफी मुश्किल काम है क्योंकि गुजरात पुलिस के ज्यादातर पुलिसकर्मियों को कथित रूप से शराब पीने की लत है।
पिछले दो साल में पुलिस के दस कमाण्डो को मोदी की सुरक्षा से हटा दिया गया। इनके खिलाफ विभागीय जांच भी चल रही है। इन कमाण्डो को इसलिए मोदी की सुरक्षा से हटाया गया क्योंकि वे तंबाकू चबाने की आदत नहीं छोड़ पा रहे थे।