अहमदाबाद । अक्सर विवादों में रहने वाले स्वामी
नारायण संप्रदाय का एक साधु सेक्स स्कैंडल में फंस गया है। साधु को एक
सीडी में एक वेश्या के साथ पैसे देकर सेक्स करते हुए दिखलाया गया है।
स्वामी नारायण संप्रदाय दुनिया के सबसे अमीर संप्रदायों में से एक है।
यहां के साधुओं को पहले भी कई बार समलैंगिक क्रियाओं और सेक्स स्कैंडल
में पकड़ा जा चुका है।
गुजरात पुलिस ने तीन शख्स को सीडी बनाने के आरोप में अरेस्ट कर लिया है। इन तीनों पर आरोप है कि उन्होंने साधु को ब्लैकमेल करने के लिए वेश्या के साथ सेक्स करते हुए सीडी बनाई।
गुजरात पुलिस ने तीन शख्स को सीडी बनाने के आरोप में अरेस्ट कर लिया है। इन तीनों पर आरोप है कि उन्होंने साधु को ब्लैकमेल करने के लिए वेश्या के साथ सेक्स करते हुए सीडी बनाई।