मंगलवार, 23 जुलाई 2013

देश पर इतना बड़ा अहसान ...'मौनमोहन' नहीं हैं मनमोहन...

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कई मसलों पर चुप्पी साधने को लेकर होने वाली आलोचना को गलत साबित करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से उनके भाषणों का ब्यौरा दिया गया है। पीएमओ की ओर से जानकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पिछले नौ सालों में 1300 भाषण दिए हैं।
पीएमओ के एक ट्वीट में लिखा गया है कि साल 2004 में प्रधानमंत्री पद संभालने से अब तक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 1300 भाषण दे चुके हैं।
साथ ही ट्वीट के नीचे पीएमओ की वेबसाइट पर 24 जून 2004 से जुलाई 2013 तक के भाषणों का लिंक भी दिया गया है।

मिड-डे मील पर WHO ने दी थी चेतावनी

 नई दिल्ली। पिछले हफ्ते बिहार के सारन जिले में जिस कीटनाशक युक्त मिड डे मील खाने से 23 बच्चों की मौत हुई थी, उस कीटनाशक पर अधिकतकर देशों में प्रतिबंध लगा हुआ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक इसमें बड़ी मात्रा में जहर होता है। डब्ल्यूएचओ ने वर्ष 2009 में ही मोनोक्रोटोफस नामक इस कीटनाशक पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। मामले की जांच कर रहे मजिस्ट्रेट ने भी कहा था कि भोजन में इसी पदार्थ के होने की वजह से बच्चों की मौत हुई थी।
संगठन ने यह चेतावनी भी दी थी की भारत में अंतर्राष्ट्रीय चेतावनियों के बावजूद इस्तेमाल होने के बाद कई कीटनाशक डिब्बों को नष्ट नहीं किया जाता, बल्कि इनका पुन: चक्रित (रिसाइकिल) कर पानी, खाने और अन्य पदार्थों में इस्तेमाल किया जाता है।

कर्नाटक सरकार ने मंत्रियों के लिए लीं 5 करोड़ की कारें

बेंगलूरू। कर्नाटक की कांग्रेस नीत सरकार ने अपने 30 मंत्रियों के लिए 5 करोड़ रुपए खर्च कर नई लग्जरी कारें खरीदी हैं। वहीं, पूर्ववती भाजपा सरकार द्वारा अपने मंत्रियों के लिए खरीदी गई नई कारें धूल खा रही हैं। कार्यभार संभालने के दो महीने के अंदर ही कांग्रेस सरकार में प्रत्येक मंत्री को 14 लाख रुपए की एसयूवी मिल गई है। नई गाड़ी लेने का कारण-मंत्री पूर्व भाजपा सरकार में मंत्री रहे मंत्रियों द्वारा इस्तेमाल की गई गाड़ियों कों मंत्री इस्तेमाल नहीं करना चाहते।

एक्साइज कमिश्नर के यहां मिले 5 करोड़

इंदौर। लोकायुक्त की विशेष स्थापना पुलिस ने आबकारी विभाग के एक सहायक आयुक्त के. सागर व इंदौर स्थित घरों पर एक साथ छापामार कार्यवाही करते हुए पांच करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति के प्रमाण एकत्रित किए हैं। स्थानीय लोकायुक्त एसपी बीरेंद्र सिंह के अनुसार यह कार्यवाही सागर के लोकायुक्त कार्यालय के निर्देश पर की गई। सागर में असिस्टेंट कमिश्नर एक्साइज जगदीश राठी के सागर व इंदौर स्थित दो घरों पर मंगलवार सुबह एक साथ छापामार कार्यवाही की गई। सागर में मारे गए छापे में तो कुछ विशेष हाथ नहीं लग सका था।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...