मंगलवार, 5 जून 2012

गडकरी का सोनिया से एक सवाल

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने सोनिया गांधी की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए उनसे एक अहम सवाल किया है.
नागरिक समाज के विरूद्ध सोनिया गांधी की टिप्पणियों पर भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आज पलटवार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष से सवाल किया कि क्या काले धन को स्वदेश वापस लाने की मांग करना राष्ट्र-विरोधी है ?
गडकरी ने संवाद्दाताओं से कहा, ‘‘ बाबा रामदेव के विरूद्ध सोनिया गांधी के आरोप बेबुनियाद हैं. देश की भलाई के लिए काले धन को स्वदेश वापस लाने की मांग करना क्या राष्ट्र-विरोधी है. मुझे लगता है कि उन्हें ऐसे आरोप नहीं लगाने चाहिए थे. उन्हें दलगत राजनीति से ऊपर उठना चाहिए और देश को मंहगाई, गरीबी तथा भूख से मुक्त बनाने के लिए काम करना चाहिए. ’’
सोनिया ने कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में सोमवार को कहा है कि एक साजि़श के तहत विपक्ष और कुछ कांग्रेस विरोधी तत्व प्रधानमंत्री, संप्रग सरकार तथा हमारे कुछ साथियों के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष के इस आरोप के जवाब में गडकरी ने कहा, ‘‘मुझे बहुत दुख है कि राजनीतिक लाभ पाने के लिए राष्ट्रीय महत्व के मुद्दे पर ऐसे आधारहीन आरोप लगाए गए. यह उचित नहीं है और देश की जनता इससे सहमत नहीं होगी.
योग गुरू बाबा रामदेव से मुलाकात के बाद गडकरी ने कहा, ‘‘गरीबों, किसानों, श्रमिकों को बदहाली से उबारने और आर्थिक समस्या से निजात पाने के लिए यह जरूरी है कि विदेशों में जमा भारतीयों के काले धन को वापस लाया जाए. इसे लेकर कोई राजनीति नहीं करनी चाहिए.’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को भ्रष्टाचार के विरूद्ध लड़ाई का माहौल बनाने के लिए सहयोग करना चाहिए.
गडकरी ने योग गुरू का समर्थन करते हुए कहा, ‘‘कालेधन के विरूद्ध बाबा रामदेव की लड़ाई बहुत महत्वपूर्ण है. भाजपा के रूप में हम बाबा रामदेव के इस आंदोलन का समर्थन करते हैं. यह आंदोलन पार्टी लाईन से ऊपर है. यह देश के लाभ का आंदोलन है.’’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया बताते चलें कि ये पोस्‍ट कैसी लगी ?

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...