गुरुवार, 16 मई 2013

खुले पत्र से उजागर हुआ आडवाणी का भ्रष्‍टाचार

कर्नाटक के भाजपा नेता लहर सिंह सिरोय ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को परेशानी में डालने वाला एक खुला पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि जब आडवाणी का हित सध रहा था तो उन्होंने भ्रष्टाचार से समझौता किया। लहर, कर्नाटक जनता पक्ष के प्रमुख बीएस येदि्दयुरप्पा के करीबी हैं।
यह पत्र भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह व आडवाणी को भेजा गया है।
लहर ने लिखा है कि आडवाणी ने उच्च नैतिक आदर्श के कारण येदि्दयुरप्पा को पार्टी से बाहर कर दिया जिससे पार्टी कर्नाटक में सत्ता से ही बाहर हो गई।
उन्होंने कहा है कि आडवाणी को जब उचित लगा उन्होंने भ्रष्टाचार से आंखें मूंद लीं। आडवाणी ने कभी इस बारे में तहकीकात नहीं करवाई कि उनकी रैलियों व यात्राओं के लिए पैसा कहां से आता है। उन्होंने यह जानने की कोशिश भी नहीं की कि कर्नाटक में 2008 में भाजपा को सत्ता में लाने के लिए पैसा लगा वह कहां से आया।
उनके पत्र से पता चलता है कि येदि्दयुरप्पा को पार्टी में वापिस लाने के लिए आवाज उठने लगी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया बताते चलें कि ये पोस्‍ट कैसी लगी ?

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...