गुरुवार, 16 मई 2013

स्पॉट फिक्सिंग में 3 सटोरिए व 3 खिलाड़ी गिरफ्तार

नई दिल्ली। आईपीएल-6 पर फिक्सिंग का दाग लग गया है। दिल्ली पुलिस ने राजस्थान रॉयल्स के तीन क्रिकेटरों एस. श्रीशांत, अंकित चौहान और अजीत चंदेलिया को आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया है। तीनों क्रिकेटरों के साथ-साथ तीन सट्टेबाजों को भी मुंबई के ट्राइडेंट होटल से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल राजस्थान रॉयल्स की तरफ से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
सूत्रों का कहना है कि इन खिलाड़ियों ने मोहाली और मुंबई में खेले गए मैच में स्पॉट फिक्सिंग की थी। मुंबई में राजस्थान रॉयल्स का मुंबई इंडियंस के साथ मैच कल ही था। दिल्ली पुलिस सर्विलांस के जरिए इन खिलाड़ियों पर पहले से नजर रख रही थी। फोन इंटरसेप्शन के बाद ही सभी को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में फ्रैंचाइजी और बीसीसीआई के अधिकारियों से पूछताछ की जा सकती है।
सूत्रों के मुताबिक कुछ और खिलाड़ी भी स्पॉट फिक्सिंग में शामिल हो सकती है। स्पेशल सेल इसमें आगे की कार्रवाई कर रही है।-(एजेंसी)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया बताते चलें कि ये पोस्‍ट कैसी लगी ?

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...