गुरुवार, 16 मई 2013

नेताओं के लिए अब श्‍मशान भी होगा VVIP

पूरे ठाठ-बाठ और हमेशा पावर के साथ रहने वाले बड़े राजनेताओं ने अब मौत के बाद भी खास सुविधा लेने की तैयारी कर दी है।
जी हां, दिल्‍ली में यमुना के किनारे फैली जमीन पर एक स्पेशल घाट बनाए जाने की तैयारी है, जो सिर्फ बड़ी राजनीतिक हस्तियों के अंतिम संस्कार के लिए रिजर्व रहेगा।

गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट वीआईपीज़ के लिए बनाए जाने वाले इस स्पेशल श्मशान घाट के लिए डिजाइन इनवाइट करेगी।
यह घाट खास तौर से सर्विंग और रिटायर्ड प्रेजिडेंट्स, वाइस प्रेजिडेंट्स, प्राइम मिनिस्टर्स और उन राजनेताओं के लिए होगा, जो स्पेशल ट्रीटमेंट के हकदार समझे जाएंगे।
प्रपोजल के तहत वीआईपी क्रीमेशन ग्राउंड के साथ ही शोक जताने आने वाले लोगों के लिए एक अलग जगह बनाई जाएगी। साथ ही एक अलग से एरिया भी होगा, जहां पर दिवंगत नेताओं की याद में समाधि  बनाई जा सकेगी।
यह प्रपोजल राजनेताओं की तरफ से सरकार पर बने प्रेशर को कम करने के लिए लाया गया है।
महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, चौधरी चरण सिंह, राजीव गांधी, संजय गांधी और जगजीवन राम कुछ ऐसे नाम हैं, जिनके लिए बड़े स्मृति स्थल बनाए गए हैं।
इसी तरह से और भी कई राजनेता चाहते हैं कि उनके निधन के बाद भी उनका स्पेशल दर्जा बना रहे। अब जमीन की कमी के बीच स्पेशल श्मशान बनाने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं दिखता।
राजनेताओं की मरने के बाद भी अलग पहचान और स्पेशल ट्रीटमेंट पाने की लालसा को ध्यान में रखते हुए सरकार को यह प्रपोजल तैयार करना पड़ा।
यह एक ऐसा मुद्दा है, जिसे नेताओं और आम आदमी के बीच में बनी खाई के तौर पर देखा जा सकता है।
-एजेंसी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया बताते चलें कि ये पोस्‍ट कैसी लगी ?

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...